newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुंबई पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच NCB दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, शोविक-सैमुएल से आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravarty) मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की कड़ी सुरक्षा के बीच एनसीबी दफ्तर (NCB Office) पहुंच चुकी हैं। जहां उनसे इस पुरे मामले की पूछताछ शुरू हो गई है।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravarty) मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की कड़ी सुरक्षा के बीच एनसीबी दफ्तर (NCB Office) पहुंच चुकी हैं। जहां उनसे मामले की पूछताछ शुरू हो गई है। बता दें कि जांच एजेंसी ने पहले से ही सवालों की लंबी लिस्ट बनाकर तैयार कर ली है। अब एक्ट्रेस पर एनसीबी के सवालों की बौछार होगी।

rhea

शौविक और मिरांडा से पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है। एनसीबी के अधिकरों का कहना है कि वह रिया का शौविक, मिरांडा-सावंत से आमना-सामना कराना चाहती है ताकि ड्रग्स रैकेट में सभी की भूमिकाएं साफ हो सकें। इससे साफ है कि आज रिया का शौविक, मिरांडा-सावंत को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ होगी।

बता दें कि एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर 26 अगस्त को ‘नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट’ की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसमें रिया, उनके भाई शोविक, टैलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की को-मैनेजर श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को नामजद किया गया।

rhea showik chakravarty

जानकारी के मुताबिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े और केपीएस मल्होत्रा रिया से पूछताछ कर रहे हैं। NCB ऑफिस में सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक रिया को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

rhea sushant

बता दें कि मुंबई पुलिस की भारी सुरक्षा में रिया एनसीबी दफ्तर में पहुंची। महिला पुलिसकर्मी में भी इस चेन में शामिल थी जिससे उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ले जाया जा सके।