newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिया की जमानत पर फैसला अभी नहीं, उसकी आज की रात भी जेल में ही गुजरेगी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Raput) मौत केस से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravarty) मुंबई की भायखला जेल (Byculla Jail) में बंद हैं। उन्होंने सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की है। उनकी जमानत अर्जी पर कल फैसला होगा।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Raput) मौत केस से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन (Drugs Connection) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Charkravarty) मुंबई की भायखला जेल (Byculla Jail) में बंद हैं। भायखला जेल में बुधवार को रिया की पहली रात कटी। उसने सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की है। अब उसकी जमानत अर्जी पर कल फैसला होगा।

rhea chakravarty2

रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को तीन दिनों की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य को भी गिरफ्तार किया था।

एनसीबी के वकील ने क्या कहा

एनसीबी के वकील ने आज सुनवाई के दौरान दलील देते हुए कहा है कि रिया को फिलहाल जमानत देना उचित नहीं क्योंकि अभी भी इस मामले की जांच जारी है। रिया से जो पूछताछ की गई है उसी के आधार पर एनसीबी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। रिया एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा रही हैं।

रिया ने जमानत अर्जी में क्या कहा…

रिया ने अपनी जमानत याचिका में आरोप लगाया है कि एनसीबी द्वारा पूछताछ के दौरान उन्हें ‘‘दोष स्वीकारोक्ति वाले बयान’’ देने को मजबूर किया। सेशन कोर्ट में दायर याचिका में रिया ने यह दावा भी किया कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। उन्होंने अब एनसीबी पर ही जबरदस्ती बयान स्वीकार कराने का आरोप लगाया है और खुद को निराश बताया है।

rhea sushant

याचिका में रिया ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी ”गैरजरूरी है तथा बिना किसी कारण के की गई है।” इसमें कहा गया, ”अभिनेत्री की आजादी पर मनमाने ढंग से रोक लगाई गई।” याचिका में यह भी कहा गया कि रिया से पूछताछ के दौरान वहां कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी।

rhea

सतीश मानशिंदे ने जमानत याचिका में क्या कहा…

वहीं, रिया की ओर से वकील सतीश मानशिंदे ने जो जमानत याचिका दी है, उसमें कहा गया है, ”हिरासत (एनसीबी की) के दौरान याचिकाकर्ता (रिया) को दोष स्वीकारोक्ति वाले बयान देने पर मजबूर किया गया। अभिनेत्री ऐसे सभी कबूलनामे औपचारिक तौर पर वापस लेती हैं।”