newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘Salaar’ vs ‘Dunki’ Box Office Collection Day 1: डंकी या सालार.. पहले दिन कौन पड़ेगा किस पर भारी?

‘Salaar’ vs ‘Dunki’ Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान सोशल मीडिया से लेकर दुबई तक फिल्म का तगड़े तरीके से प्रमोशन कर रहे हैं, जबकि प्रभास को कम ही देखा जा रहा है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और ट्रेड एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी भी कर दी है कि दोनों फिल्म पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती हैं

नई दिल्ली। 21 दिसंबर और 22 दिसंबर दोनों तारीख बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेहद मायने रखती हैं क्योंकि दो मेगा बजट और बड़े स्टार्स की फिल्में डंकी और सालार एक दिन के अंतर के साथ भिड़ने वाली हैं। शाहरुख खान सोशल मीडिया से लेकर दुबई तक फिल्म का तगड़े तरीके से प्रमोशन कर रहे हैं, जबकि प्रभास को कम ही देखा जा रहा है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और ट्रेड एक्सपर्ट्स ने भविष्यवाणी भी कर दी है कि दोनों फिल्म पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती हैं लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स के दावे के बाद ये बात साफ है कि सालार और डंकी दोनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली है


कमाई के मामले में कौन निकलेगी आगे

ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने दोनों फिल्मों के कलेक्शन को लेकर भविष्यवाणी की हैं। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में बाला ने कहा है कि दोनों की फिल्में बड़े स्टार्स की हैं लेकिन शाहरुख की फिल्म पहले रिलीज हो रही है और सिर्फ हिंदी भाषा में ही देखने को मिलेगी, जबकि सालार 4 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी। डंकी में पठान और जवान की तरफ एक्शन देखने को नहीं मिलेगा, जबकि सालार में केजीएफ’ जैसा एक्शन होगा…। इसलिए अगर पहले दिन की बात करें तो प्रभास की सालार डंकी को पीछे छोड़ सकती है। रमेश बाला ने ये भी कहा कि 4 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होने की वजह से फिल्म को इसका फायदा मिलेगा, जबकि शाहरुख की फिल्म भले ही पहले दिन औसत ओपनिंग रखे लेकिन बढ़ते दिन के साथ फिल्म का कलेक्शन बढ़ेगा और फिल्म लंबी चलेगी।


एडवांस बुकिंग के मामले में डंकी सालार से पीछे

पहले दिन के कलेक्शन को लेकर एक्सपर्ट रमेश बाला ने कहा कि शाहरुख की डंकी नेट बॉक्स ऑफिस में 40 करोड़ रुपये की ओपनिंग करेगी..जो फिल्म के लिए अच्छी है लेकिन अगर वर्ल्ड वाइल्ड कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म 75-80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती हैं।


फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में सालार से पीछे हैं। जबकि सालार का पहला दिन धमाकेदार होने वाला है..। फिल्मी हिंदी बेल्ट भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। ओपनिंग की बात करें तो फिल्म पहले दिन सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये की कमाई करेगी, जबकि वर्ल्ड वाइल्ड 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है।