newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Salman khan: सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के घर पर हमले के बाद बढ़ाई जा सकती है सलमान की सुरक्षा, पुलिस ने दी एक्टर को सतर्क रहने की सलाह

Salman khan: बताया जा रहा है कि सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर इसलिए हमला हुआ है क्योंकि वो सलमान के करीब हैं। धमकी में भी इसी बात का जिक्र किया गया है। धमकी के बाद अब  मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा की समीक्षा की और सिक्योरिटी को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। पहले से ही एक्टर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं और अब उनके लिए और ज्यादा खतरा बढ़ गया है।खतरे को देखते हुए एक्टर की सिक्योरिटी को बढ़ाने की और उसकी समीक्षा करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि ये फैसला गिप्पी ग्रेवाल की वजह से लिया गया है क्योंकि देर रात उनके कनाडा वाला घर पर हमला हुआ है और फेसबुक पोस्ट के जरिए धमकी भी दी गई। अब पुलिस को शक है कि सलमान के साथ भी कुछ भी हो सकता है।

पहले भी बढ़ चुकी है सलमान की सिक्योरिटी

बताया जा रहा है कि सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले घर पर इसलिए हमला हुआ है क्योंकि वो सलमान के करीब हैं। धमकी में भी इसी बात का जिक्र किया गया है। धमकी के बाद अब  मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा की समीक्षा की और सिक्योरिटी को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा सलमान से भी कहा गया है कि वो कभी भी आने-जाने से पहले पूरी सावधानी बर्ते। बता दें कि सलमान की सुरक्षा को देखते हुए पहले से ही सिक्योरिटी काफी टाइट है। उनके पास वाई प्लस सुरक्षा है।मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सलमान खान की सुरक्षा की समीक्षा की गई है, जिससे उनकी सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए। सलमान से इस मामले को लेकर बात भी की गई है और विशेष तौर पर सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी रहा हाथ

बता दें कि गिप्पी को धमकी भरा पोस्ट भी भेजा गया था, जिसमें लिखा था-” “सलमान खान के साथ आपके करीबी रिश्ते आपकी रक्षा नहीं करेंगे। अब आपके ‘भाई’ के लिए आगे आने और आपकी रक्षा करने का समय आ गया है…ये मैसेज सलमान खान के लिए भी है..। ये मत सोचना कि दाऊद तक तुम्हारी पहुंच है और वो तुम्हें बचा लेगा…तुम्हें कोई नहीं बचा सकता है। गौरतलब है कि बिश्नोई गैंग ने ही सिंगर सिद्धू मूस वाला की सरेआम गोलियों से भून कर हत्या की थी और हत्या की जिम्मेदारी भी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)