newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aamir Khan New Video: ‘…माफ कर दो’, अब पूरी तरह टूटा आमिर खान का घमंड, वीडियो शेयर कर हाथ जोड़कर मांगी मांफी!

Aamir Khan New Video: एक दिन पहले ही एक्टर ने एक बड़ा ऐलान किया था। आमिर खान ने फिल्म के लिए की गई एक्टिंग की फीस छोड़ने का फैसला का है। एक्टर ने ये भी कहा है कि वो फिल्म को लेकर हुए सभी नुकसानों की भरपाई करेंगे। आमिर खान ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये लिए हैं। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में बेहाल रही तो उन्होंने सभी नुकसानों को खुद ही उठाने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। कहते हैं कि अगर आपने किसी के साथ कुछ गलत किया है, किसी को कुछ गलत कहा है या फिर कुछ बुरा किया है तो उसका नतीजा आपको इसी जिंदगी में भुगतना पड़ेगा। कुछ ऐसा ही इस वक्त बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ हो रहा है। अपने पुराने बयानों और फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आमिर खान को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि एक बार आमिर खान ने असहिष्णुता पर ऐसा बयान दे दिया था जिससे बवाल मच गया था। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने कहा था कि उनकी पूर्व पत्नी किरण राव को भारत में डर लगता है। एक्टर के इस बयान के सामने आने के बाद से ही नेटिजन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। इसके अलावा उनकी एक फिल्म (पिके) भी आई थी जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिखाए गए कई सीन पर भी विवाद छिड़ा था। वहीं, जब एक्टर की नई फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने वाली थी तो लोगों ने एक्टर से जुड़े उन पुराने विवादों को ताजा कर उनका बायकॉट शुरू कर दिया। एक्टर के साथ ही उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्ढा का भी जमकर बायकॉट हुआ। फिल्म की कमाई पर इसका असर देखने को मिला।

LAL SINGH CHADDA

11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म की कमाई अब तक 60 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है। अब खुद के खिलाफ उठ रही बायकॉट की आवाजों से आमिर खान की बोलती बंद होती नजर आ रही है। अब एक्टर की तरफ से एक वीडियो शेयर कर हाथ जोड़कर माफी मांगी गई है। फिल्म फ्लॉप होने का गहरा सदमा झेल रहे आमिर खान ने एक ऑडियो क्लिप जारी कर लोगों से माफी मांगी है। इस वीडियो क्लिप में लिखा है, ‘हम सब इंसान हैं। और गलतियां हमसे ही होती हैं। कभी बोल से। कभी हरकतों से। कभी अनजाने में। कभी गुस्से में। कभी मजाक में। कभी नहीं बात करने से। अगर मैंने किसी भी तरह से आपका दिल दुखाया हो तो मैं मन, वचन, काया से आपसे माफी मांगता हूं।’


आपको बता दें कि एक दिन पहले ही एक्टर ने एक बड़ा ऐलान किया था। आमिर खान ने फिल्म के लिए की गई एक्टिंग की फीस छोड़ने का फैसला का है। एक्टर ने ये भी कहा है कि वो फिल्म को लेकर हुए सभी नुकसानों की भरपाई करेंगे। आमिर खान ने इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये लिए हैं। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में बेहाल रही तो उन्होंने सभी नुकसानों को खुद ही उठाने का फैसला किया है।