newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डॉक्टर्स और पुलिस पर पथराव करने वालों पर बरसे सलमान खान, वीडियो शेयर कहा ‘जोकर’

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने कोरोना को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। लगभग साढ़े नौ मिनट की वीडियो में सलमान डॉक्टर और पुलिस वालों पर पत्थर फैकने वालों पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान ने कोरोना को लेकर एक वीडियो शेयर किया है। लगभग साढ़े नौ मिनट की वीडियो में सलमान डॉक्टर और पुलिस वालों पर पत्थर फैकने वालों पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें सलमान लॉकडाउन तोड़ने वालों पर काफी गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। सलमान ने लॉकडाउन का पालन करने की बात कही और डॉक्टर्स का सम्मान करने की अपील की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

उन्होंने कहा, ”जो लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं वो बहुत बहादुर हैं, लेकिन क्या वो इतने बहादुर हैं कि अपनी गलती की वजह से अपने घरवालों की जान खतरे में डालेंगे और फिर उनकी अर्थी उठाओगे? ये ऐसे बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है और अगर अब भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो ये धीरे-धीरे पूरे देश को खत्म कर देगी।”

सलमान ने लॉकडाउन तोड़ने वालों को जोकर कहा, ”कुछ जोकर की वजह से सबको इसका बुरा परिणाम भोगना पड़ेगा। सलमान ने लोगों से अपील की है लोग लॉकडाउन का पालन करे और घर में रहे वरना ये बीमारी घर से खानदान में फैलेगी खानदान से शहर में और शहर सेपूरे हिंदुस्तान में फैलेगी।

आपको बता दें कि भारत में अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 414 लोग कोरोनावायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।