newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SRK stopped at airport: मुंबई एयरपोर्ट पर शाहरुख खान को रोका गया, कस्टम ड्यूडी को लेकर हुई पूछताछ: रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। उन्हें कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने के कारण रोक दिया गया । इस मामले में अभिनेता से तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ हुई। इस बीच उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थीं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। उन्हें कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने के कारण रोक दिया गया । इस मामले में अभिनेता से तकरीबन एक घंटे तक पूछताछ हुई। इस बीच उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद शाहरुख खान के बॉडीगार्ड सहित उनके मैनेजर पूजा ददलानी को देखा गया था। कस्टम विभाग ने शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि और उनकी टीम से भी पूछताछ की थी। मीडिया रिपोर्ट के मानें तो कस्टम ड्यूटी नहीं चुकाने की वजह से शाहरुख खान से पूछताछ की गई। शाहरुख के पास से लाखों रुपए की घड़ी सहित अन्य सामान मिले हैं। आइए, अब आपको आगे पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।

Why are you so hot Fan asks during AskSRK Shah Rukh Khan gives a hilarious reply

जानिए पूरा माजरा 

दरअसल, शाहरुख खान अपनी टीम के साथ अपने प्राइवेट चार्टर से दुबई एक बुक इवेंट में शामिल होने गए थे। इसी प्राइवेट चार्टर से वे रात 12 बजे मुंबई लौटे। इस बीच रेड चैनल पार करते हुए कस्टम विभाग को उनके बैग में लाखों रुपए की घड़ी सहित अन्य सामान मिले। जिसका मूल्यांकन करने पर कुल कीमत 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की बनी, जिस पर शाहरुख खान की टीम को 6.83 लाख रुपए कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी। जिसके लिए लंबी प्रक्रिया को अंजाम देना था, जिसको संपन्न करने के बाद शाहरुख खान की टीम एयरपोर्ट से रवाना हो गई, लेकिन इस बीच शाहरुख के बॉडीगार्ड को रोक दिया गया। बता दें कि जांच के दौरान शाहरुख खान के बैग से कई महंगी घड़िया Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी (लगभग 8 लाख रुपये), ऐपल सीरीज मिली थी।

शाहरुख खान भी करते हैं बुराई पर अच्छाई की जीत पर भरोसा, फैंस के अजब-गजब सवालों का दिया जवाब

जिसकाे कस्टम ड्यूटी का भुगतान नहीं किया गया था, इसलिए शाहरुख खान और उनकी टीम को रोक लिया गया था। लेकिन, कस्टम ड्यूटी जमा करने के बाद शाहरुख टीम को छोड़ दिया गया था। इसके अलावा शाहरुख खान के बॉडीगार्ड ने भी अपना कस्टम ड्यूटी चुकाया है। बॉडीगार्ड रवि ने 6 लाख 87 हज़ार रुपए का कस्टम चुकाया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख के क्रेडिट कार्ड से किए गए हैं। बहरहाल, अभी यह खबर खासा सुर्खियों में है। ऐसे में आपका बतौर पाठक इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।