newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shershaah Movie Review: कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में खूब जमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शानदार तरीके से पिरोया गया है देशभक्ति का जज्बा

Shershaah Movie Review: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी धमाल मचा रही है। फिल्म रिलीज हो गई है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में हैं, जिसमें वो खूब जच रहे हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी धमाल मचा रही है। उनकी फिल्म शेरशाह (SherShah) रिलीज हो गई है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ कैप्टन विक्रम बत्रा के रोल में हैं, जिसमें वो खूब जच रहे हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज हुई है, जो शुरू से लास्ट तक देशभक्ति का संदेश देती है। तमिल निर्देशक विष्णुवर्द्धन ने पहली बार हिंदी फिल्म बनाई है। इससे पहले वो 8 फिल्में बना चुके हैं।

करण जौहर द्वारा निर्मित ये फिल्म कारगिल युद्ध (1999) के परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के लाइफ पर आधारित है। फिल्म की शुरुआत में ही डिसक्लेमर दिखाया गया है कि ये फिल्म बत्रा की हूबहू कहानी ना माना जाए। ये सिर्फ उनकी लाइफ की घटनाओं से प्रेरित है। यूं तो कारगिल युद्ध पर कई फिल्में बनी हैं, जैसे एलओसी, लक्ष्य, धूप, टैंगो चार्ली, गुंजन सक्सेना हैं। लेकिन फिल्म शेरशाह बाकि फिल्मों से अलग है क्योंकि इस फिल्म की पूरी तरह से शहीद की असली बहादुरी पर बेस्ड है।

फिल्म शेरशाह ये दिखात है कि हमारे सैना के जवान कैसे 16 हजार से 18 हजार फीट ऊंची बर्फीली चोटियों पर चढ़ते हुए पाक फौज को परास्त किया। कैप्टन विक्रम बत्रा की बदौलत ही देश ने तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ के आदेश पर हमारी सीमा में घुसी पाक सेना को ठिकाने लगाया। फिल्म में यही बताया गया है कि कैसे हमारे जवानों ने पाक को आईना दिखाया और परास्त किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

इस फिल्म में देशभक्ति के अलावा लव स्टोरी को भी शानदार तरीके से पिरोया गया है। बत्रा की लव स्टोरी की कुछ ऐसे शुरू होती है- चंडीगढ़ के एक कॉलेज में पढ़ने वाले विक्रम बत्रा (सिद्धार्थ मल्होत्रा) को डिंपल (कियारा आडवाणी) से प्यार हो जाता है। ये दोनों अपने रिश्ते को प्यार से शादी तक ले जाने के लिए काफी कोशिश करते हैं। लेकिन डिंपल के पिता को ये रिश्ता पसंद नहीं आता। इसी बीच ही कारगिल युद्ध शुरू हो जाता है और घरवालों से मिलने आया विक्रम तुरंत ड्यूटी पर लौट जाता है।

फिल्म का प्लस प्वाइंट है कारगिल युद्ध। कारगिल युद्ध काफी रोचक ढंग से दिखाया गया है। बत्रा के रोल में सिद्धार्थ काफी जच रहे हैं। उनकी एक्टिंग भी शानदार है। सैनिक के रौल में वो जमे हैं। वहीं, कियारा भी डिंपल के रोल में खूब जच रही हैं। इसके अलावा सपोर्टिंग कलाकारों ने भी अच्छा काम किया है। इस फिल्म को न्यूजरुम पोस्ट की ओर से 5 में से 4 स्टार दे रहे हैं।