newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sam Bahadur Teaser OUT: आ गए वर्दी और देश पर जान न्योछावर करने वाले सैनिक सैम बहादुर, फिल्म के किरदारों ने छोड़ी छाप

Sam Bahadur Teaser OUT: बहादुर सैनिक सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर ये फिल्म बनी है। टीजर की शुरुआत में ही एक्टर विक्की कौशल सैम मानेकशॉ के अवतार में दिख रहे हैं और सैनिक को जंग के लिए तैयार कर रहे हैं। 1 मिनट 21 सेकेंड के टीजर विक्की ने कई धमाकेदार डॉयलॉग भी कहे हैं।

नई दिल्ली। द ग्रेट इंडियन फैमिली के बाद विक्की कौशल एक और सुपर एक्साइटिड फिल्म के साथ पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। एक्टर की फिल्म  सैम बहादुर बीते काफी दिनों से सुर्खियों में है क्योंकि आए दिन फिल्म के नए-नए पोस्टर्स रिलीज किए जा रहे हैं, जिससे फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी हाई हो गया है। अब फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। सैम बहादुर का टीजर वाकई धमाकेदार है और उसमें एक्टर का लुक बेहद दमदार है। तो चलिए जानते हैं कि टीजर में क्या खास है।

जबरदस्त है 1 मिनट 21 सेकंड के टीजर

बहादुर सैनिक सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर ये फिल्म बनी है। टीजर की शुरुआत में ही एक्टर विक्की कौशल सैम मानेकशॉ के अवतार में दिख रहे हैं और सैनिक को जंग के लिए तैयार कर रहे हैं। 1 मिनट 21 सेकेंड के टीजर विक्की ने कई धमाकेदार डॉयलॉग भी कहे हैं। फिल्म में डायलॉग है- एक सोल्जर के लिए उसकी जान से ज्यादा प्यारी होती है उसकी वर्दी और एक सोल्जर अपनी वर्दी की इज्जत के लिए अपनी जान भी दे सकता है। दूसरा डायलॉग है- आप अपनी राजनीति संभालिए..जिसकी आपको ट्रेनिंग मिली है, हमारा काम देश संभालना है…जिसकी हमें ट्रेनिंग मिली है। फैंस टीजर देखकर बहुत एक्साइटेड हो गए हैं क्योंकि सब टीजर इतना धमाकेदार है तो ट्रेलर कितना होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


फातिमा सना शेख ने जीता दिल

विक्की कौशल के सिवा टीजर में फातिमा सना शेख के लुक ने सुर्खियां बटोरी हैं। वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं।एक्ट्रेस का लुक और एक्सेंट काफी हद तक इंदिरा गांधी से मिलता है  जबकि सान्या मल्होत्रा ने सैम की पत्नी की भूमिका निभाती हैं। फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध की परिस्थितियों को दिखाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


बात फिल्म की करें तो राजी जैसी फिल्में बनाने वाली  मेघना गुलज़ार ने फिल्म का लेखन और निर्देशन दोनों किया है। लेखन का श्रेय भवानी अय्यर को भी जाता है। फिल्म को आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म का सीधा क्लैश रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से होने वाला है, जोकि 1 दिसंबर को ही रिलीज होगी।


सैम बहादुर की बायोपिक है फिल्म

बता दें कि मेघना गुलज़ार और विक्की कौशल दोनों दूसरी बार फिल्म में काम करने वाले हैं। इससे पहले दोनों ने राजी फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में विक्की कौशल ने आलिया के पति का रोल किया था और इसी फिल्म की वजह से वो लोगों की नजरों में आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया था। ये पहली फिल्म थी, जिसमें आलिया ने बतौर सिंगल लीड रोल प्ले किया था। राजी भी एक ऐसे भारतीय जासूस की कहानी थी, जिन्होंने पाकिस्तानी आर्मी मैन से शादी कर उनके भारत के खिलाफ गलत मंसूबों को नाकाम किया था।