newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KKK 13: केपटाउन में विदेशी लड़की के साथ झूमते दिखे शिव ठाकरे, यूजर्स बोले- मां दा लाडला बिगड़ गया

KKK 13: बिग बॉस के विनर शिव ठाकरे ने एक शानदार फोटो साझा की है जिसमें वह एक विदेशी लड़की के साथ डांस करते दिखाई दे रहे है। शिव ठाकरे के इस वीडियो में रोहित रॉय भी नजर आ रहे है। शिव दिल बरा गाने में थिरकते दिख रहे है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी ने एक एपिसोड के 6 लाख चार्ज किए है। वहीं रोहित रॉय ने भी अंजुम शेख के साथ फोटो साझा की है जिसमें वह काफी कूल लग रहे है।

नई दिल्ली। खतरों के खिलाड़ी शो का अब सबको इंतजार है। फैंस शो में अपने फेवरेट खिलाड़ी को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हर खिलाड़ी शो में खतरों से लड़ने के लिए अपनी-अपनी मेहनत कर रहा है। आपको बता दें कि इस बार इसका शूट साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होने वाला है। यहां आपके फेवरेट खिलाड़ी अपना बेस्ट देने के लिए लड़ेगे और चुनौतियों का सामना करेंगे। आपको बता दें कि हमेशा की तरह इस शो को रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे। खिलाड़ी साउथ अफ्रीका पहुंच चुके है और खूब मस्ती कर रहे है उनकी फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

बिग बॉस ने साझा किया शानदार वीडियो

बिग बॉस के विनर शिव ठाकरे ने एक शानदार फोटो साझा की है जिसमें वह एक विदेशी लड़की के साथ डांस करते दिखाई दे रहे है। शिव ठाकरे के इस वीडियो में रोहित रॉय भी नजर आ रहे है। शिव दिल बरा गाने में थिरकते दिख रहे है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी ने एक एपिसोड के 6 लाख चार्ज किए है। वहीं रोहित रॉय ने भी अंजुम शेख के साथ फोटो साझा की है जिसमें वह काफी कूल लग रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)

शो के कंटेस्टेंट

वहीं शिव के इस वीडयो को देखकर जहां कुछ उनकी तारीफ कर रहे है तो वहीं एक यूजर ने लिखा मां दा लाडला बिगड़ गया। शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो इस शो में शीजान खान, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस राय, अंजुम फकीह, अर्जित तनेजा, अंजलि आनंद, मधुर और नायरा बनर्जी नजर आने वाले हैं। वहीं शो को होस्ट रोहित शेट्टी ही करेंगे। शो के शुरुआत की बात करें तो ऐसा बताया जा रहा है कि शो जून के लास्ट महीने या फिर जुलाई के पहले वीक से शुरु होगा। आपको बता दें कि इससे पहले वाले खतरों के खिलाड़ी का खिताब पुनीत जे पाठक ने जीता था।