newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mogul Film Update: लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर Aamir Khan को झटका, Gulshan Kumar की बॉयोपिक भी गई एक्टर के हाथ से

Mogul Film Update: लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर Aamir Khan को झटका, Gulshan Kumar की बॉयोपिक भी गई एक्टर के हाथ से आपको बात दें कुछ समय पहले ये अनाउंस हुआ था कि आमिर खान प्रसिद्ध गायक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की भूमिका में दिखने वाले हैं। यहां हम इसी से जुड़ी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) की मुश्किलें पिछले एक महीने से बढ़ ही रही हैं। पहले लगातार उनकी फिल्म का बॉयकॉट चला। बॉयकॉट इस कदर हुआ की फिल्म ने इतना खराब बिजनेस किया जो आमिर ने सोचा भी नहीं होगा। उसके बाद खबरें आयीं कि नेटफ्लिक्स (Netflix) ने भी आमिर से डील तोड़ दी है। इन सभी खबरों के बीच आमिर की मुश्किलें कम हुई ही नहीं थीं कि एक और मुश्किल आमिर के सामने आकर खड़ी हो गयी है। आपको बात दें कुछ समय पहले ये अनाउंस हुआ था कि आमिर खान प्रसिद्ध गायक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) की भूमिका में दिखने वाले हैं। कुछ समय पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी गुलशन कुमार की बायोपिक के लिए चुना गया लेकिन फिर फिल्म के निर्माता और अक्षय कुमार में कुछ अनबन हुई तो अक्षय कुमार इस प्रोजेक्ट से हट गए। खबरें आई की आमिर खान गुलशन कुमार की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया लेकिन अब ऐसी खबरें है कि लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के चलते इस फिल्म के निर्माण का काम रोक दिया गया है। यहां हम इसी से जुड़ी जानकारी देने का प्रयास करेंगे।


गुलशन कुमार को हम सब जानते हैं उन्होंने संगीत की ऐसी दुनिया बनाई जो आज भी सराही जाती है और लोगों के बीच मौजूद है। जिसे लोग पसंद भी करते हैं। गुलशन कुमार ने कैसटों का ऐसा चलन शुरू किया कि सब दंग रह गए। उन्होंने महंगे बिकने वाले कैसट के जमाने में कैसटों का चलन फुटपाथ पर भी शुरू कर दिया। गुलशन कुमार ने गरीब से गरीब तक अपने गाने पहुंचाए। जिसमें उन्हें कानूनी लड़ाई का सामना भी करना पड़ा और उन्होंने किया। इसके बाद गुलशन कुमार की हत्या कर दी गयी जिसमें बताया जाता है कि उनकी हत्या के पीछे अंडरवर्ल्ड का हाथ था।

गुलशन कुमार ने टी- सीरीज़ (Tseries) नाम की कम्पनी बनाई। जिसे अब उनके बेटे भूषण कुमार (Bhushan Kumar) संभालते हैं। भूषण कुमार ने ही यह निर्णय लिया था कि वो अपने पिता की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म बनाएंगे जिसका नाम होगा मुगल (Mogul)। क्योंकि गुलशन कुमार खुद भी संगीत की दुनिया का मुगल कहलाना पसंद करते थे। मशहूर डायरेक्टर सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) ने इस फिल्म की पटकथा तैयार किया और 2017 में इस फिल्म के पोस्टर को भी रिलीज़ किया गया। शुरुआत में अक्षय कुमार इस फिल्म से जुड़े लेकिन फिर अक्षय कुमार हट गए। इसके बाद खबरें रहीं की आमिर खान, गुलशन कुमार का किरदार निभाएंगे। लेकिन अब खबरें ये हैं कि इस फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है। टी सीरीज की 2023 तक के फिल्मों की लिस्ट से भी इसे हटा दिया गया है। इस वक़्त इस फिल्म पर पूरी तरह से रोक लग गयी है। आने वाले समय में यह फिल्म आती है या नहीं यह तो वक़्त बताएगा| लेकिन मुमकिन है फिल्म के एक्टर को बदल दिया जाए। ऐसी भी खबरें हैं कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का हश्र देखते हुए ही मुगल फिल्म रोकने का निर्णय लिया गया है।