नई दिल्ली। श्रेया घोषाल बॉलीवुड की टॉप लिस्टेड प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं। श्रेया को बचपन से ही संगीत से बेहद लगाव था। छोटी सी उम्र में ही श्रेया ने जी टीवी के रियलिटी शो सा रे गा मा पा को जीतकर संगीत की दुनिया में अपनी सुरीली आवाज का लोहा मनवाया था। इसके बाद श्रेया ने 18 महीनों तक कल्याण जी से संगीत की शिक्षा ली और क्लासिकल म्यूजिक का ट्रेनिंग भी जारी रखा। श्रेया को प्लेबैक सिंगिंग की दुनिया में लाने का क्रेडिट संजय लीला भंसाली को जाता है। संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ”देवदास” में श्रेया घोषाल को पहला ब्रेक दिया था। इस फिल्म में अपने डेब्यू गाने के लिए श्रेया घोषाल को फिल्मफेयर बेस्ट प्लेबैक सिंगर डेब्यू का अवार्ड भी मिला था और फिर इसके बाद श्रेया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने कड़े मेहनत से आज श्रेया इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं और अपने इतने सालों के करियर में उन्होनें करोड़ों की संपत्ति भी बना ली है तो चलिए नजर डालते हैं श्रेया घोषाल की टोटल नेटवर्थ पर।
View this post on Instagram
श्रेया घोषाल की नेटवर्थ ?
पश्चिम बंगाल के एक छोटे से शहर मुर्शिदाबाद से ताल्लुक रखने वाली सिंगर श्रेया घोषाल बेहद लग्जरियस लाइफस्टाइल जीती हैं। श्रेया घोषाल देश की सबसे अमीर सिंगर्स में से एक हैं। उनकी टोटल नेटवर्थ 182 करोड़ रुपये के करीब है।
View this post on Instagram
एक गाने के चार्ज करती हैं लाखों
श्रेया घोषाल एक गाने का करीब 20-25 लाख रुपये तक चार्ज करती है। आंकड़ों के मुताबिक, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह, नेहा कक्क्ड़ और सुनिधि चौहान से भी ज्यादा कमाई करती हैं। श्रेया घोषाल 12 करोड़ रुपये सालाना के तौर पर कमाती हैं।
View this post on Instagram
श्रेया घोषाल का कार कलेक्शन
श्रेया घोषाल के पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन हैं। गायिका के कलेक्शन में मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू सीरीज की कई महंगी गाड़ियां शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेया की कमाई का मोटा हिस्सा लाइव शोज और फिल्मों से आता है। श्रेया एक महीने में एक करोड़ रुपये की कमाई करती हैं। अपने करियर में श्रेया ने चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सात फिल्मफेयर अवार्ड हासिल किये हैं। बता दें कि कल यानी 12 मार्च को श्रेया घोषाल अपना 40वां जन्मदिन मनाएंगी।