newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Singh Rajput: दिल्‍ली हाईकोर्ट ने सुशांत के पिता को दिया बड़ा झटका, अहम याचिका की खारिज

Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता कृष्ण किशोर सिंह को दिल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी एक अहम याचिका को खारिज कर दिया है।

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता कृष्ण किशोर सिंह को दिल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी एक अहम याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल, सुशांत के पिता ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए मांग की थी कि एक्टर की लाइफ पर बनने वाली फिल्‍मों और उसकी जिंदगी पर आधारित विभिन्न प्रस्तावित प्रोजेक्ट पर रोक लगाई जाए।

delhi_high_court

न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने राजपूत के सुशांत के पिता की ओर से दायर इस याचिका को खारिज कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ‘न्याय : द जस्टिस’ की रिलीज पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया है। ये फिल्म बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी पर कथित तौर पर आधारित है और इसी शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

बता दें कि सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करके बेटे की लाइफ पर बन रही फिल्‍म या फिर किसी भी अन्‍य फिल्‍म में उसके नाम या उससे मिलते-जुलते पात्रों का इस्‍तेमाल करने पर रोक लगाने की मांग की साथ ही उनके साथ ‘न्याय: द जस्टिस’, ‘सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट’, ‘शशांक’ और एक अनाम फिल्म का भी जिक्र किया था। ये वही फिल्‍में हैं जो सुशांत सिंह राजपूत की लाइफ पर बन रही हैं।

sushant

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। इसके बाद उनके इस मर्डर की जांच मुंबई पुलिस से होते हुए एनसीबी और सीबीआई तक पहुंच गई।