newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pop singer Aaron Carter Died: सिंगर-रैपर आरोन कार्टर का निधन, संदिग्ध हालत में घर पर ही मिला शव

Pop singer Aaron Carter Died: सिंगर और रैपर आरोन कार्टर, निक कार्टर के छोटे भाई थे। निक कार्टर भी अमेरिका के फेमस सिंगर्स में से एक हैं। उनके कई एलबम को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

नई दिल्ली। मनोरंजन जगत से एक गमगीन कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। फेमस सिंगर और रैपर आरोन कार्टर का निधन हो चुका है। बताया जा रहा है कि सिंगर को उन्हीं के  दक्षिणी कैलिफोर्निया के अपने घर में संदिग्ध हालात में मृत पाया गया। खबर सामने आने के बाद उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ चुकी है। पॉप आइकन आरोन कार्टर की उम्र महज 34 साल थी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि सिंगर इस तरह दुनिया को अलविदा कहकर चले जाएंगे। हालांकि सिंगर की मौत कैसे हुए, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं।

मौत के कारणों का पता नहीं

सिंगर और रैपर आरोन कार्टर, निक कार्टर के छोटे भाई थे। निक कार्टर भी अमेरिका के फेमस सिंगर्स में से एक हैं। उनके कई एलबम को युवाओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। निक बैकस्ट्रीट बॉयज के मेंबर हैं।बात करें रैपर आरोन कार्टर की तो उन्होंने 9 साल की उम्र में ही म्यूजिक की दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने 9 साल की उम्र में अपना पहला एलबम सॉन्ग क्रश ऑन यू रिलीज किया था।उनके पॉपुलर पॉप सॉन्ग में आरोन की पार्टी (कम एंड गेट इट), दैट्स हाउ आई बीट शाक,आई वांट कैंडी’  जैसे  सॉन्ग शामिल हैं।

9 साल की उम्र में गाया पहला गाना

लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग में डिप्टी एलेजांद्रा पारा के मुताबिक आरोन का शव उन्हीं के घर से 10:58 बजे संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। हालांकि अभी तक सिंगर के परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आखिरी बार सिंगर ने एल्बम लव 2018 में रिलीज किया था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि उनके फैंस के लिए यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि सिंगर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। फैंस अपने-अपने तरीके से सिंगर की मौत पर दुख जाहिर कर रहे हैं।