newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anand Ahuja: सोनम कपूर के पति पर टैक्स चोरी और फर्जीवाड़े का आरोप, आनंद आहूजा और US कंपनी के बीच ऐसे हुई भिड़ंत

Anand Ahuja: दरअसल, इस रिपोर्ट में हम आपको आनंद आहूजा से जुड़े उस भिड़ंत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि उन्होंने ट्विटर पर एक यूएस कंपनी के साथ की थी। सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर इस भिड़ंत की शुरूआत किसने और कैसे की थी और यह फिर कहां जाकर खत्म हुई।

नई दिल्ली। सोनम कपूर…पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं…लेकिन उनकी सुर्खियों में रहने की वजह उनकी कोई आगामी फिल्म या कोई फिल्मी गतिविधि नहीं है, बल्कि उनकी सुर्खियों में रहने की वजह उनके पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा हैं। जी हां…वहीं आनंद आहूजा जिन पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। यह आरोप एक अंतरराष्ट्रीय शिपिंग कंपनी ने लगाया था। आहूजा पर आरोप था कि उन्होंने टैक्स और कस्टम ड्यूटी देने से बचने के लिए कथित रूप से दस्तावेजों संग फर्जीवाड़ा किया था। जिसे लेकर सोनम और आनंद आहूजा ट्विटर की दुनिया में लोगों के कहर का शिकार भी हुए थे। खैर, उन सभी बातों से तो आप अब तक वाकिफ हो ही गए होंगे, तो अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आप हमें इस रिपोर्ट  में इस मसले से जुड़े क्या नया बताने जा रहे हैं। तो यहां जानिए पूरा माजरा।

sonam kapoor

दरअसल, इस रिपोर्ट में हम आपको आनंद आहूजा से जुड़े उस भिड़ंत के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि उन्होंने ट्विटर पर एक यूएस कंपनी के साथ की थी। सबसे पहले बात करते हैं कि आखिर इस भिड़ंत की शुरूआत किसने और कैसे की थी और यह फिर कहां जाकर खत्म हुई। तो आपको बताते चलें कि इस भिड़ंत की शुरूआत आनंद आहूजा ने ही की थी। उन्होंने सबसे पहले ट्वीट कर कहा था कि क्या कोई माययूएस शॉपहोलिक पर किसी को जानता है। मुझे हाल ही में भयानक अनुभव हुआ है। कंपनी अनुचित तरीके से सामान पकड़ रही है और औपचारिक कागजी कार्यवाही को खारिज कर रही है। तो इस तरह से हम आपको आगे कुछ ऐसे ट्वीट दिखाने जा रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे वे यूएस कंपनी के साथ लगातार शाब्दिक बाण चला रहे हैं।

वहीं, शिपिंग कंपनी के ट्वीट वायरल होने के बाद आनंद आहूजा ने अपने सुर बदलते हुए कहा था कि माययूएस पीडीएफ रसीद और बैंक स्टेटमेंट को मान्य करने से इनकार कर दिया है। उन पर आरोप है कि वे बिना शुल्क अदा किए लंबे समय तक अपना माल अपने पास रखना चाहते थे। अब ऐसे में देखना होगा कि यह पूरा मामला आगे चलकर क्या रुख अख्तियार करता है। फिलहाल तो आनंद आहूजा अपने बचाव के पक्ष में दलीलें पेश कर रहे हैं, लेकिन लगे हाथ सबको इस बात का भी इंतजार है कि इनके द्वारा पेश की जा रही दलीलें कितनी कारगर साबित हो पाती है।