newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Election 2022: सोनू सूद भी लड़ेंगे चुनाव?, जानिए अभिनेता ने क्या दिया जवाब

Punjab Election 2022: हालांकि पिछले कई दिनों में देखा जा चुका है कि वह राजनेताओं से लगातार मुलाकात करते आए हैं। इससे पहले कई मौके पर वह अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मिल चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात कर चुके हैं। 

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने राजनीति में जाने का निर्णय लिया है। यह उनकी जिंदगी के सबसे निर्णायक कदमों में से एक होने जा रहा है। फिलहाल वे कौन-सी पार्टी में शामिल होंगी। इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इसका भी खुलासा हो जाएगा। मगर इतना साफ है कि वे पंजाब से से राजनीति में जरूर उतरेंगी। आपको बता दें कि मोगा में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अभिनेता की बहन ने खुद के राजनीति में आने का ऐलान किया है। इससे पहले मालविका ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी और उन्होंने अपने बयान में सीएम चन्नी और दिल्ली के सीएम केजरीवाल के नाम जमकर तारीफों के कसीदे पढ़े थे। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि वे आम आदमी पार्टी या  कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं, लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई पाई है कि वे कौन सी पार्टी का दामन थाम सकती हैं, मगर यह बात तय है कि अगर वे चुनाव में उतरतीं हैं, तो मोगा से चुनाव लड़ सकती हैं।

SONU SOOD

अहम बात ये है कि अभिनेता सोनू सूद ने इससे पर्दा उठा दिया है कि उनकी बहन मालविका राजनीति में प्रवेश करने जा रही हैं, लेकिन जब उनसे राजनीति में आने और चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया तो सोनू सूद ने इससे साफ इंकार कर दिया। हालांकि पिछले कई दिनों में देखा जा चुका है कि वह राजनेताओं से लगातार मुलाकात करते आए हैं। इससे पहले कई मौके पर वह अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मिल चुके हैं। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात कर चुके हैं।

इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि अभिनेता जल्द ही किसी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन आज उन्होंने इन अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है कि वह राजनीति फिलहाल शामिल नहीं होंगे और चुनाव नहीं लड़ेंगे। आपको बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। गौरतलब है कि कोरोना काल में सोनू सूद जिस तरह से गरीबों के मसीहा माने जाने लगे। ऐसे में सभी सियासी दल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अभिनेता सोनू सूद को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रहे है जिससे अगामी चुनाव में उनको बड़ा सियासी फायदा मिल सके।