newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘हनुमान चालीसा’ गाने की शूटिंग में जूते पहनकर बुरे फंसे सिंगर, सोशल मीडिया पर भड़के लोगों तो सफाई में कही ये बात

Sukhwinder Singh: हैरान करने वाली बात है कि शूटिंग के दौरान ना सिर्फ सुखविंदर सिंह बल्कि सभी लोग जूते पहनकर डांस कर रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों को सुखविंदर और उनके को-आर्टिस्ट का ‘हनुमान चालीसा’ गाने की शूटिंग के दौरान जूते पहनकर डांस करना रास नहीं आया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस गायक सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) अपने आवाज के दम पर बेशुमार लोगो के दिलों पर राज करते हैं। अपने करियर में सुखविंदर ना केवल बॉलीवुड के अलावा दूसरी भाषा पंजाबी में भी गाने सुरों के जलवे बिखेर चुके हैं। लेकिन बीत दिनों सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया। जिसमें वो एक गाने की शूटिंग करते नजर आए। मगर वीडियो वायरल होने के बाद सुखविंदर सिंह विवादों में बुरी तरह से फंस गए हैं। दरअसल सुखविंदर सिंह वाराणसी के चेतसिंह घाट पर म्यूजिक वीडियो हनुमान चालीसा की शूटिंग करते दिखाई दे रहे है। लेकिन इस दौरान उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने वाले काम कर दिया। वीडियो में वो जूते पहनकर डांस करते नजर आए। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जमकर बवाल मच गया।

sukhwinder singh

हैरान करने वाली बात है कि शूटिंग के दौरान ना सिर्फ सुखविंदर सिंह बल्कि सभी लोग जूते पहनकर डांस कर रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों को सुखविंदर और उनके को-आर्टिस्ट का ‘हनुमान चालीसा’ गाने की शूटिंग के दौरान जूते पहनकर डांस करना रास नहीं आया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सिंगर की लोग जमकर आलोचना भी कर रहे है। यूजर्स इसे हिंदू धर्म का अपमान मान करार दे रहे हैं।

सिंगर ने सफाई में कही ये बात

सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा क्लास लगाए जाने के बाद अब सुखविंदर सिंह ने सफाई पेश की है। वहीं, जैसे ये प्रकरण प्रकाश में आया तो सुखविंदर ने अपने बचाव में कहा कि, ‘ अगर किसी को भावनाओं को ठेस पुहंचा है, तो वो उसकी पुष्टि करके दिखाए। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है।’