newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sunny Leone cheated: सनी लियोनी को लगा 2,000 रुपये का ‘चूना’, अनजान व्यक्ति ने बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस के नाम पर ले लिया लोन

Sunny Leone cheated: धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने के बाद लोन देने वाली कंपनी इंडियाबुल्स के फिनटेक फर्म धनी ऐप का आधिकारिक बयान सामने आया है। कंपनी ने बताया कि उसे लोन फ्रॉड से संबंधित कई शिकायतें मिली हैं

नई दिल्ली। डिजिटलाइजेशन (Digitization) की दुनिया में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब इस लिस्ट में पैन नंबर से भी ठगी के कई केस सामने आए हैं। जानकारी की कमी के चलते आम लोग तो आए दिन ऐसी ठगी के शिकार होते रहते हैं, लेकिन अब हाई प्रोफाइल लोग भी ऑनलाइन फ्रॉड के शिकंजे में फंस रहे हैं। बीते दिनों ट्विटर पर बहुत से लोगों ने इस तरह की ठगी की शिकायत की है। और इस मामले में बवाल तब मच गया जब बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी ट्विटर पर इस तरह की शिकायत की।

एक्ट्रेस ने इस मामले से जुड़ी एक खबर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि किसी ने उनके पैन नंबर पर, बिना उनकी जानकारी के 2000 रूपए का लोन लिया है।

ठगी से गुस्साई सनी लियोनी ने लोन देने वाली कंपनी से भी सवाल किए हैं। बता दें कि 15 फरवरी को इंडियाबुल्स (Indiabulls) के फिनटेक फर्म धनी ऐप (Dhani App) के जरिए ये लोन दिया गया था। हालांकि, सनी ने बाद में इस ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल से डिलीट कर दिया। घोटाले के शिकार हुए लोगों को अब एजेंट्स के कॉल आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों के नाम ‘शो कॉज नोटिस’ भी जारी हुए हैं। सनी लियोनी के ट्वीट के बाद ये मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।


लोन देने वाली ऐप का कबूलनामा

धोखाधड़ी के कई मामले सामने आने के बाद लोन देने वाली कंपनी इंडियाबुल्स के फिनटेक फर्म धनी ऐप का आधिकारिक बयान सामने आया है। कंपनी ने बताया कि उसे लोन फ्रॉड से संबंधित कई शिकायतें मिली हैं, जहां दूसरे व्यक्ति के पैन कार्ड (Pan Card) पर माइक्रो लोन लिया गया है और पीड़ितों को इसका पता तक नहीं चला।