newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video: ग्लोबल लेवल पर दिखा सुपरस्टार रजनीकांत के प्रति दीवानगी का आलम, Jailer देखने चेन्नई पहुंचा जापानी कपल, Video Viral

Viral Video: जाहिर सी बात है, रजनीकांत की फैन फॉलोइंग ग्लोबल लेवल पर है। ऐसे में उनकी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर दीवानगी भी ग्लोबल लेवल पर ही देखी जा रही है। रजनीकांत के प्रति लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि लोग सात समंदर पार से ये फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। तो चलिए बताते हैं आपको पूरा माजरा!

नई दिल्ली। साउथ के थलाइवा सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म जेलर (Jailer) 10 अगस्त यानि कि आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच अलग तरह की दीवानगी देखी जा रही है। ‘जेलर’ में रजनीकांत के साथ रम्या कृष्णन, जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, सुनील और योगी बाबू मुख्य किरदार में हैं। जेलर के निर्देशन का जिम्मा डायरेक्टर नेलसन दिलीप कुमार ने संभाला है। रजनीकांत की इस फिल्म का हाइप अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है। जाहिर सी बात है, रजनीकांत की फैन फॉलोइंग ग्लोबल लेवल पर है। ऐसे में उनकी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर दीवानगी भी ग्लोबल लेवल पर ही देखी जा रही है। रजनीकांत के प्रति लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि लोग सात समंदर पार से ये फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। तो चलिए बताते हैं आपको पूरा माजरा!

ट्विटर पर एक वीडियो जो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक जापानी कपल सिर्फ रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ देखने के लिए जापान से चैन्नई पहुंचा है। जापानी कपल के इस वीडियो को पीटीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। जो अब खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस जापानी कपल ने जापान के ओसाका से चेन्नई तक की हवाई यात्रा सिर्फ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ देखने के लिए की है।

फिल्म के प्रति अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए जापान के यसुदा हिदेतोशी ने बताया कि वो करीब दो दशकों से सुपरस्टार रजनीकांत के फैन हैं। उन्होंने पहली बार साल 1995 में एक्टर की दो फ़िल्में Muthu और Baashha देखी थी।

यसुदा ने ये भी बताया कि ये कोई पहली बार नहीं है, उन्होंने इससे पहले भी रजनीकांत की फिल्म देखने के लिए जापान से भारत की उड़ान भरी है। वो इससे पहले रजनीकांत की ‘Darbar’ और ‘Kabali’ देखने भी चेन्नई आ चुके हैं।