newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

HD Deve Gowda’s warning to Prajwal Revanna : मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो, तुरंत भारत लौटो, सेक्स स्कैंडल मामले में फरार चल रहे प्रज्वल रेवन्ना को पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की चेतावनी

HD Deve Gowda’s warning to Prajwal Revanna : प्रज्वल के दादा देवगौड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर पत्र में लिखा कि अगर तुमको अपने दादा के प्रति जरा भी सम्मान है तो वापस आ जाओ और कानूनी प्रक्रिया का सामना करो। अगर तुमने ये बात नहीं मानी तो परिवार से पूरी तरह से अलग कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली। सेक्स स्कैंडल मामले में फरार चल रहे कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अब उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा ने चेतावनी देते हुए भारत वापस लौटने को कहा है। जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवगौड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा है कि मेरे धैर्य की और परीक्षा मत लो। तुम जहां भी हो जल्द से जल्द लौट कर आओ और कानूनी प्रक्रिया का सामना करो।

देवगौड़ा ने प्रज्वल के नाम जारी पत्र में लिखा कि अगर तुमको अपने दादा के प्रति जरा भी सम्मान है तो वापस आ जाओ और खुद को पुलिस के हवाले कर दो। अगर तुमने ये बात नहीं मानी तो परिवार से पूरी तरह से अलग कर दिया जाएगा। पूर्व पीएम ने लिखा, मैं लोगों को यह भी नहीं समझा सकता कि मैं प्रज्वल की गतिविधियों के बारे में कुछ नहीं जानता था। मैं उन्हें यह भी नहीं समझा सकता कि मैं उसे बचाने कि कोशिश नहीं कर रहा हूं। मुझे उसकी विदेश यात्रा के बारे में कुछ पता नहीं था। आपको बता दें कि बीते दिनों प्रज्वल रेवन्ना पर उनके घर में काम करने वाली एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद प्रज्वल से जुड़े कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जिसमें उनको अलग-अलग महिलाओं का यौन शोषण करते हुए देखा जा सकता है।

इस मामले में प्रज्वल के पिता और एचडी देवगौड़ा के विधायक बेटे एच.डी. रेवन्ना को भी आरोपी बनाया गया है। पिछले दिनों इस केस की एक पीड़िता के अपहरण के आरोप में एच.डी. रेवन्ना को गिरफ्तार भी किया गया था, हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई। इस मामले के सामने आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा के परिवार की काफी बदनामी हो रही है। हर कोई उनके परिवार पर उंगली उठा रहा है। माना जा रहा है कि इसी बात से आहत होकर आज देवगौड़ा ने प्रज्वल के नाम सार्वजनिक चेतावनी जारी की। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री के दूसरे बेटे और प्रज्वल के चाचा एचडी कुमारस्वामी जो कर्नाटक के पूर्व सीएम भी रहे हैं ने भी प्रज्वल को लेकर कहा था कि हम उसे बचा नहीं रहे हैं। अगर वो दोषी है तो उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।