newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sonu Sood: ट्रेन में ऐसा क्या कर बैठे सोनू सूद, रेलवे ने लगाई फटकार, सोशल मीडिया पर यूजर्स भी जता रहे नाराजगी

Sonu Sood: एक्टर का यही अंदाज लोगों को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर देता है लेकिन इस बार सोनू सूद ने एक ऐसा काम कर दिया है जिसकी वजह से उन्हें बुरा भला सुनने को मिल रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्या किया है सोनू सूद ने जो उन्हें फटकार खानी पड़ रही है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। कोरोना काल के दौरान एक्टर ने लोगों की बढ़-चढ़कर मदद की। लोग अपने-अपने घरों-गांव लौट सके इसके लिए गाड़ियों का बंदोबस्त कराया। कितने ही लोगों के इलाज कराया, शिक्षा में मदद और न जाने किन-किन चीजों में मदद की। लोग सोशल मीडिया के जरिए भी एक्टर से मदद मांगते हैं तो एक्टर उनकी सहायता के लिए खड़े हो जाते हैं। एक्टर का यही अंदाज लोगों को उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर कर देता है लेकिन इस बार सोनू सूद ने एक ऐसा काम कर दिया है जिसकी वजह से उन्हें बुरा भला सुनने को मिल रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसा क्या किया है सोनू सूद ने जो उन्हें फटकार खानी पड़ रही है।

Sonu Sood..

दरअसल, एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो चलती ट्रेन के गेट पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में पीछे ‘मुसाफिर हूं यारो’ बैकग्राउंड म्यूजिक भी बज रहा है। वीडियो में सोनू सूद को ट्रेन के गेट का हैंडल पकड़े हुए बाहर की तरफ निकले हुए देखा जा सकता है। अब इसी वीडियो को देखने के बाद लोग उनपर गुस्सा कर रहे हैं।

Sonu Sood..

सोनू सूद के इस वीडियो पर उत्तर रेलवे ने भी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई है। रेलवे की तरफ से सोनू सूद के ट्वीट वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि ट्रेन के पायदान पर बैठकर इस तरह की यात्रा खतरे से भरी है। आप देश-दुनिया के लोगों के लिए आदर्श हैं आपका ऐसा करना लोगों को गलत संदेश दे सकता है। कृप्या इस प्रकार न करके सुगम और सुरक्षित यात्रा का लुत्फ उठाएं।

मुंबई रेलवे पुलिस ने भी वीडियो पर जताई नाराजगी

मुंबई रेलवे पुलिस ने के अधिकारिक हैंडल पर भी सोनू सूद के ट्रेन वाले वीडियो को लेकर नाराजगी जताई गई है। मुंबई रेलवे पुलिस के हैंडल पर लिखा गया है कि ये फिल्मों में मनोरंजन का माध्यम हो सकता है लेकिन असल जिंदगी में नहीं। आइए सभी सुरक्षा मानकों का पालन करके सबके लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें।

आपको बता दें, लोग भी सोनू सूद के इस वीडियो को देखकर गुस्सा जता रहे हैं। एक्टर के फैंस ही उन्हें समझाते हुए कह रहे हैं कि सर आप हमारे आदर्श हैं आप ही ऐसा करेंगे तो लोग क्या करेंगे।