newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Case: संदीप सिंह ने इस निजी चैनल को भेजा 200 करोड़ की मानहानि का नोटिस

Sushant Case: बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने एक निजी चैनल (News Channel) के को मानहानि का नोटिस (Legal Notice) भेजा है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने एक निजी चैनल (News Channel) के को मानहानि का नोटिस (Legal Notice) भेजा है। नोटिस में 200 करोड़ की मानहानि का दावा किया है। इससे पहले बॉलीवुड के टॉप प्रोडक्शंस हाउसेज भी इसी चैनल और इसके एडिटर इन चीफ को मानहानि का नोटिस भेज चुके हैं।

Sandeep Singh sushant case Ankita

दरअसल, संदीप सिंह 14 जून को एक्टर की मौत के बाद से ही लाइमलाइट में आए थे। उन्हें सुशांत के मौत के दिन उनकी बिल्डिंग में देख गया था जिसपर काफी सवाल उठे हालांकि, उन्होंने सामने आकर सभी सवालों के जवाब दिए और खुद को निर्दोष बताया। इन सबके बीच अब संदीप ने रिपब्लिक टीवी को मानहानि का नोटिस भेजा है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।

संदीप ने ये नोटिस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, ”यह पेबैक टाइम है।”

 

View this post on Instagram

 

It’s Payback time @republicworld #Defamation #EnoughIsEnough

A post shared by Sandip Ssingh (@officialsandipssingh) on Oct 14, 2020 at 6:32am PDT

संदीप के एडवोकेट राजेश कुमार द्वारा भेजे गये इस लीगल नोटिस में कहा गया है कि चैनल द्वारा संदीप सिंह के खिलाफ आपराधिक इरादे से मानहानि करने वाली खबरें दिखायी गयी थीं, जबकि सुशांत सिंह राजपूत और संदीप संघर्ष के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे। टीवी बहसों, कार्यक्रमों और सोशल मीडिया में संदीप को बिना किसी सबूत के लगभग हर रोज शामिल करके सीबीआई और मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांचों को बाधित करने की कोशिश की गयी।

इसके अलावा नोटिस में आपत्तिजनक खबरें दिखाने का आरोप लगाया गया है। नोटिस में संदीप का नाम दिशा सालियान केस से गलत तरीके से जोड़ने का भी आरोप चैनल पर लगाया गया है। साथ ही, चैनल पर दिखाये गये सभी कार्यक्रमों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की गयी खबरों को हटाने की मांग की गयी है।

Sandeep Singh sushant case

इसके अलावा चैनल से लिखित और वीडियो के जरिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है। साथ ही सार्वजनिक तौर पर मान-हानि करने के लिए 200 करोड़ मुआवजे की मांग भी की गयी है।