newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सिंह और रिया चक्रवर्ती के बीच दोस्ती को लेकर वकील प्रियंका खेमानी ने किए बड़े खुलासे

एक तरफ जहां बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में राजनीति भी चरम पर पहुंच गई है और बयानबाजी का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह मामले हर दिन कुछ न कुछ नया खुलासा हो रहे है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में राजनीति भी चरम पर पहुंच गई है और बयानबाजी का दौर जारी है। वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह मामले हर दिन कुछ न कुछ नया खुलासा हो रहे है। इस कड़ी में अब उनकी वकील रहीं प्रियंका खेमानी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के दो महीने पूरे होने जा रहे हैं। इस मामले में अभी जांच का कोई परिणाम सामने नहीं आया है।

sushant singh rajput

दूसरी ओर एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में सुशांत सिंह की वकील प्रियंका खेमानी ने कई खुलासे किए हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी डायरी में भी वकील प्रियंका खेमानी का जिक्र किया है। बता दें कि प्रियंका खेमानी करीब एक साल तक सुशांत सिंह राजपूत की वकील रही हैं। प्रियंका खेमानी ने कहा, ‘एक कंपनी 2018 में मेरे जुड़ने से पहले से ही थी। वहीं दो कंपनियां साल 2019 में सेटअप की गई थीं। इनमें मेरी भूमिका उनको गाइड करने की थी। सुशांत की बिजनेस महत्वकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ये दोनों कंपनियां सेटअप की गईं।’

खेमानी ने कहा कि बिजनेस शुरू करने का लक्ष्य ये नहीं था कि बिजनेस पार्टनरशिप शुरू की जाए। बल्कि सुशांत की बिजनेस महत्वकांक्षा और चैरिटी के लिए ही इन कंपनियों को सेटअप किया गया था। ये कंपनियां सिर्फ सुशांत के कहने पर ही सेटअप की गई थीं और की जा रही थीं। कंपनियों को किसी भी गलत चीजों के लिए काम में नहीं लिया गया।

वहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर प्रियंका खेमानी ने कहा, ‘सुशांत और रिया के बीच मैंने हमेशा से ही एक अच्छी दोस्ती देखी है। ऐसे कभी नहीं लगा कि रिया चक्रवती सुशांत सिंह राजपूत का फायदा उठा रही हैं।’

Rhea Chakraborty and Sushant Singh

सुशांत के काम को लेकर प्रियंका खेमानी ने कहा, ‘जब तक मैं थी तो सुशांत के पास काम की कोई कमी नहीं थी। उनके पास काफी ऑफर थे। सुशांत को नए काम करने का शौक था। वो खुद कहते थे कि उन्हें नए डायरेक्टर्स के साथ काम करना है। नई-नई चीजें एक्सप्लोर करनी हैं।’