newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर बॉलीवुड के लोगों पर भड़कीं कंगना, कहा कुछ ऐसा

कंगना रनौत ने इसको लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उस वीडियो में वह काफी गुस्से में नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में कंगना रनौत जमकर बॉलीवुड के लोगों के व्यवहार पर भड़कीं। कंगना रनौत सुशांत की मौत के बाद से ही सदमे में हैं। लेकिन सुशांत के द्वारा आत्महत्या जैसे कदमों के लिए वह बॉलीवुड को भी जिम्मेदार मानती हैं। कंगना रनौत ने इसको लेकर एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उस वीडियो में वह काफी गुस्से में नजर आ रही हैं।

Kangana Ranaut

कंगना की मानें तो सुशांत ने बड़ी-बड़ी फिल्में की। ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो उन्हें बहुत बड़ा स्टार माना जाता। वह इंसान ‘धोनी’ और ‘छिछोरे’ जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका था। उसके बाद भी उसे उतनी इज्जत कभी नहीं मिली जितनी एक स्टार किड को मिलती है।


कंगना के मुताबिक, ‘छिछोरे’ बहुत अच्छी फिल्म थी, लेकिन उसे कोई अवॉर्ड नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘मैं आज भी कहती हूं, ‘छिछोरे’ पिछले साल की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक थी। लेकिन इस इंडस्ट्री में ये होता है आपकी फिल्मों को एक्नॉलेज नहीं करना। आपको एक्नॉलेज नहीं करना, यह सब होता है।

कंगना ने बताया, ‘उन लोगों ने मीडिया का इस्तेमाल करवाया। सुशांत के बारे में ब्लाइंड आइटम निकलवाया कि एक इंसान अल्कोहल में डूबा हुआ है। गंदी से गंदी बात लिखवाई। इशारा सुशांत सिंह राजपूत की तरफ था। उसके करियर को डैमेज करने की पूरी साजिश हो गई थी। इस तरह के नेगेटिव कैंपेन मेरे खिलाफ भी चलाए जाते रहे हैं।

Kangana Ranaut

आगे उन्होंने वीडियो में कहा, ‘चलिए मान लेते हैं कि कोई अगर एल्कोहलिक फेज से गुजर रहा है, तब भी आप कौन होते हैं चुगलीबाजी करने के लिए? क्या पता इंसान 6 महीने बाद उस फेज से उबर जाता? जब संजू एल्कोहलिक फेज से गुजरते हैं तो वे बाबा हैं, पर जब सुशांत ने किया तो विलेन बनाकर पूरी दुनिया में प्रचार कर दिया। उसे गैर पेशेवर बना दिया।’

kangana

 

कंगना ने एक सवाल करते हुए वीडियो में पूछा कि हां सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली तो क्या उसकी इस हालत के लिए ये इंडस्ट्री जिम्मेदार नहीं है।