newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

स्वप्निल जोशी की नई ख्वाहिश, वेब सीरीज ‘समानांतर’ बांग्ला में डब हो

मराठी अभिनेता स्वप्निल जोशी को नए वेब सीरीज ‘समांतर’ में उनके अभिनय के लिए खूब सराहना मिली है। इस शो को हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी डब किया गया है, लेकिन स्वप्निल चाहते हैं कि सीरीज को बांग्ला में भी डब किया जाए।

मुंबई। मराठी अभिनेता स्वप्निल जोशी को नए वेब सीरीज ‘समांतर’ में उनके अभिनय के लिए खूब सराहना मिली है। इस शो को हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी डब किया गया है, लेकिन स्वप्निल चाहते हैं कि सीरीज को बांग्ला में भी डब किया जाए क्योंकि बंगाली दर्शक के रूप में काफी बेहतरीन होते हैं और मनोरंजन के पारखी भी होते हैं।

यह शो इसी नाम से लिखी गई मराठी किताब पर आधाारित है, जिसके लेखक सुहास शिरवलकर हैं। स्वप्निल के मुताबिक, बांग्ला और मराठी भाषा साहित्य की दृष्टि से काफी समृद्ध है। स्वप्निल ने आईएएनएस को बताया, “बात जब दर्शकों की आती है, तो मैं यह बताना चाहूंगा कि बंगाली और मराठी दर्शक सबसे समझदार व विकसित दर्शकों में से हैं क्योंकि हम साहित्य से बेहद प्रभावित होते हैं।

हमारा साहित्य समृद्ध और प्रयोगात्मक है। इसलिए हमारे दर्शक इस तरह की कहानियों से काफी पहले ही रूबरू हो चुके होते हैं। ‘समांतर’ महाराष्ट्र में सबसे अधिक बिकी जाने वाली किताबों में से एक है। इसलिए मैं चाहता हूं कि हमारे शो को बंगला में डब और रिलीज किया जाए। मैं निश्चित हूं कि वहां के लोग इसे देखना जरूर पसंद करेंगे।” ‘समांतर’ में स्वप्निल के साथ कृष्णा भारद्वाज और तेजस्विनी पंडित भी हैं। इसे एमएक्स प्लेयर में प्रसारित किया जाता है।