newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबीता की बढ़़ीं मुश्किलें, मुनमुन दत्ता के खिलाफ दर्ज हुई FIR

टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) की मशहूर कलाकार बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उनके खिलाफ अंबोली पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।

नई दिल्ली। टीवी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) की मशहूर कलाकार बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) मुश्किलों में फंस गई हैं। उनपर अनुसूचित जाति से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। अब उनके खिलाफ अंबोली पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।

अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार प्रतिबंध नियम (एट्रोसिटी एक्ट) 2015 के तहत ये मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाते समय कहा था मैं यूट्यूब पर भी आने वाली हूं। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस दौरान उन्होंने अपनी ये बात रखते समय वाल्मीकि समाज का अपमान था।

munmun dutta

मुनमुन दत्ता ने ये पोस्ट 10 मई को पोस्ट की थी फिर 26 मई को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि एट्रोसिटी की धारा 3 (प)(1)(त)(5)(4) के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत में आगे कहा गया है कि जिस इंस्‍टाग्राम प्रोफाइल पर यह वीडियो जारी किया गया है, उसके लाखों लोग सदस्‍य हैं और इस वीडियो को देखकर समाज के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और बेइज्‍जती महसूस हुई है।

इसलिए मुनमुन दत्‍ता के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार किया जाए। हालांकि इस वीडियो के बाद इतना बड़ा बवाल होने पर एक्ट्रेस ने माफी भी मांगी।