newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shamshera Box Office Collection: ऐसे गिरी है बॉक्स ऑफिस पर कि Ranbir Kapoor के उड़े गए होश, चौथे दिन की कमाई ‘न’ के बराबर

Shamshera Box Office Collection: फिल्म ऐसे गिरी है बॉक्स ऑफिस पर कि, Ranbir Kapoor के उड़े गए होश, चौथे दिन की कमाई ‘न’ के बराबर इसके अलावा फिल्म के कलेक्शन सोमवार को सबसे ज्यादा निराशाजनक तब रहे, जब फिल्म ने अपने चौथे दिन में मात्र 2.85 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। इस हिसाब से अगर फिल्म की कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने अपने चार दिन में मात्र 33.85 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन किया है।

नई दिल्ली। डायरेक्टर करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) द्वारा निर्देशित और रणबीर कपूर, संजय दत्त (Sanjay Dutt) एवं वाणी कपूर (Vaani kapoor) अभिनयकृत फिल्म शमशेरा (Shamshera) रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म के साथ रणबीर ने चार साल बाद फिल्मों की ओर रुख किया है लेकिन उनकी यह फिल्म उस तरह का कमाल नहीं कर पायी है जिस तरह से उन्होंने और मेकर्स ने उम्मीद जताई थी। जहां शमशेरा ने अपने वीकेंड पर बेहतरीन कलेक्शन की उम्मीद की थी जिसपर पूरी तरह से पानी फैल गया और अब सोमवार को फिल्म की कमाई ऐसी हुई है की मेकर्स मुहं छुपाते घूम रहे हैं।

आपको बता दें जहां शमशेरा के पहले दिन का कलेक्शन उम्मीद से काफी कम रहा है, वहीं फिल्म रिलीज़ के अगले दिन भी कुछ ख़ास नही कर सकी है। फिल्म ने अपने पहले दिन में मात्र 10.25 करोड़ रूपये की कमाई ( Box Office Collection) किया था वहीं दूसरे दिन भी फिल्म ने 10 करोड़ रूपये के आसपास का कारोबार किया था। इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाया गया है, जिसके लिए लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किए गये थे लेकिन फिल्म का यूं बॉक्स ऑफिस पर ढह जाना निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya chopra) के लिए के लिए खतरे का निशान बन गया है।

इसके अलावा फिल्म के कलेक्शन सोमवार को सबसे ज्यादा निराशाजनक तब रहे, जब फिल्म ने अपने चौथे दिन में मात्र 2.85 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। इस हिसाब से अगर फिल्म की कुल कमाई की बात करें, तो फिल्म ने अपने चार दिन में मात्र 33.85 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन किया है। सोमवार को कमाई के मामले में फिल्म पूरी तरह से गिर गई है और ऐसा भी नहीं लगता है कि यह आने वाले समय में अपने क़दमों पर खड़ी भी हो सकेगी। जिस तरह से फिल्म की कमाई हो रही है उस हिसाब से लग रहा है यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा 50 करोड़ रुपये तक का ही कुल कारोबार कर पाएगी।

फिल्म की कहानी के कारण इस फिल्म को दर्शकों ने पूरी तरह से निरस्त कर दिया है। एक ही तरह के विषय पर आधारित फिल्मों को देखकर दर्शक अब थक चुके हैं और उन्हें कुछ नया और विशिष्ट ही मिलेगा तभी वो सिनेमाघर की ओर रुख करेंगे। आने वाले समय में कई बड़ी फिल्म जैसे एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns), लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha), रक्षाबंधन (Raksha bandhan), ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) आने को तैयार हैं अब इनसे ही फिल्म इंडस्ट्री को कुछ उम्मीद बची हुई है।