newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक हुआ ट्रेंडिंग पर, एक्ट्रेस ने बताया वो जानती हैं दर्शक की नब्ज़

#Emergency: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फर्स्ट लुक हुआ ट्रेंडिंग पर, एक्ट्रेस ने बताया वो जानती हैं दर्शक की नब्ज़ मैं विश्वाश रखती हूं दर्शक कुछ ऐसी चीज़ की तलाश में हैं जो उनके बौद्धिक पक्ष को उभारे, न केवल उनके कामुक पक्ष को।

नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का पहला लुक एक दिन पहले रिलीज़ हुआ। जहां कंगना के लुक की तारीफ की गयी वहीं यूट्यूब पर भी कंगना का लुक पहले नम्बर पर ट्रेंडिंग करने लगा। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लुक में कंगना की हर तरफ तारीफ हो रही है। इमरजेंसी फिल्म को कंगना डायरेक्ट भी कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है और कहानी इमरजेंसी और ओप्रशन ब्लू स्टार के विषय पर केंद्रित है। डायरेक्टर की कुर्सी पर दूसरी बार बैठते हुए कंगना ने क्या कहा चलिए जानते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

एक्ट्रेस ने कहा, मेरी पिछली निर्देशित फिल्म थी मणिकर्णिका : झांसी की रानी और उससे मुझे लोगों की तरफ से प्रेरणादायक प्रतिक्रिया मिली और वो ब्लॉकबस्टर थी। मैं और भी फिल्म डायरेक्ट करने की ओर प्रेरित थी पर मुझे एक्टिंग के कई प्रोजेक्ट पूरे करने थे। मैं आशा करती हूं कि मैं अपने साक्षात्कार के जरिए अपने दर्शकों की नब्ज़ को जानती हूं मेरे कथन और शब्द आधुनिक दुनिया के लोकप्रिय संस्कृति का हिस्सा हैं। मैं विश्वाश रखती हूं दर्शक कुछ ऐसी चीज़ की तलाश में हैं जो उनके बौद्धिक पक्ष को उभारे, न केवल उनके कामुक पक्ष को। ”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

उन्होंने आगे कहा, आज दर्शक कहानी में खुद को और ज्यादा शामिल करना चाहते हैं और वो चाहते हैं कहानी उन पर ही केंद्रित होनी चाहिए। आपातकाल हमारे इतिहास का हिस्सा है और मुझे लगता है ये दर्शक के साथ क्लिक करेगा। जब से फर्स्ट लुक का टीज़र आया है वो 1 नम्बर पर ट्रेंड कर रहा है (जब ये खबर लिखी जा रही तब दूसरे नम्बर पर ट्रेंडिंग में है) जिससे इस तथ्य की पुष्टि होती है कि यही वो चीज़ है जिसके लोग भूखें है। आज के लोग वो नहीं हैं जिन्हे कंटेंट नहीं चाहिए, आज के लोग युवा फिल्ममेकर को देखना चाहते हैं, नये विचार और विषय पर आधारित फिल्म देखना चाहते हैं न की वही पुरानी एक ही विषय पर आधारित फिल्म। मैं विश्वाश करती हूं कि यह मुझे बड़ा समय देगा। इतना सब कहने के बाद कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी टीम के सभी लोगों की तारीफ की है और उनका आभार व्यक्त किया है।