newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World’s most costly Series and Show: 8000 करोड़ रूपये के बजट में बनी सीरीज The Lord Of The Rings, इस बजट में भारत में करीब 20 बड़ी फिल्म बन जाएं

World’s most costly Series and Show: 8000 करोड़ रूपये के बजट में बनी सीरीज The Lord Of The Rings, इस बजट में भारत में करीब 20 बड़ी फिल्म बन जाएं यहां हम आपको कुछ ऐसी सीरीज और फिल्म के बारे में बताएंगे जिनका बजट सुनकर आप चौंक जायेंगे।

नई दिल्ली। सीरीज द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- रिंग्स ऑफ पॉवर के 5 सीजन में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का खर्च आया है अगर रूपये के हिसाब से देखें तो बनता है करीब 8 हजार करोड़, जो सीरीज में खर्च किए जा रहे हैं। सीजन के हर एपिसोड की लागत करीब 400 करोड़ रूपये से ऊपर की है। लगभग 463 करोड़ रूपये एक एपिसोड के लिए खर्च किए जा रहे हैं। आपको बता दें, लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स का पहला सीजन सबसे महंगी सीरीज के रूप में गिना जा चुका है। अगर लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स सीरीज के पहले सीजन की बात करें तो उसमें करीब 3700 करोड़ रूपये खर्च किए गए थे। वैसे तो हॉलीवुड की फिल्म और सीरीज का बजट हमेशा हाई रहता है लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसी सीरीज और फिल्म के बारे में बताएंगे जिनका बजट सुनकर आप चौंक जायेंगे।

द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग – रिंग्स ऑफ़ पॉवर

द लॉर्ड ऑफ़ द रिंग – रिंग्स ऑफ़ पावर 5, इसी वर्ष सितंबर महीने में, अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ होने वाला है। इस बार यह सीरीज कुछ ऐसा दिखाने वाली है जो आज से पहले किसी ने दिखाया नही होगा। कहानी मिडिल अर्थ के विषय पर आधारित है। सीरीज को बनाने में मेकर्स की पिछले कई वर्षों की मेहनत है जिसमें उच्च स्तर के वीएफ़एक्स का इस्तेमाल है। इसके प्रत्येक एपिसोड पर करीब 58 मिलियन डॉलर का खर्च हुआ है और यह इस वक़्त की महंगी सीरीज में से गिनी जाती है। फिल्म के प्रत्येक एपिसोड का बजट 463 करोड़ रूपये है तो वहीं पूरे सीजन का बजट 3700 करोड़ रूपये है। अब आप देख सकते हैं जब इस स्तर का बजट होगा तभी तो इन सीरीज को पूरा विश्व पसंद करता है।

द स्ट्रेंजर थिंग्स 4

स्ट्रेंजर थिंग्स के स्टार्स ने प्रत्येक एपिसोड में करीब 3 करोड़ रुपये की फीस ली है। आप कहेंगे ये तो कोई ज्यादा बजट नही है लेकिन यहीं पेंच है, स्ट्रेंजर थिंग्स के ज्यादातर कलाकार कम उम्र में बच्चे हैं जिन्होने 20 वर्ष की उम्र भी पार नही किया है और वो इस सीरीज के साथ जुड़े हुए हैं। 4 सीजन आ चुके हैं जिनमें 9 एपिसोड थे और जल्द ही सीजन 5 आ जाएगा तो अगर हिसाब लगाया जाए तो 17 – 18 साल के बच्चों की रकम लगभग 20 करोड़ के ऊपर की है। जिसके कारण बजट का बड़ा हिस्सा स्टारकास्ट पर ही खर्च हुआ है और उसके बाद मेकर्स ने वीएफएक्स और सेट निर्माण के लिए पैसे पानी की तरह बहाए हैं। जहां इस सीरीज के एक एपिसोड का बजट 239 करोड़ रूपये है वहीं ये पूरी सीरीज 2100 करोड़ रूपये के लागत से बनी है।

लोकी और वांडा विजन

मार्वल स्टूडियो की फिल्म हमेशा महंगे बजट वाली होती हैं और मार्वल ने उस दौरान भी महंगे बजट की फिल्में बनाना जारी रखा जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का सामना कर रहा था। मार्वल ने सीरीज द वांडा विजन और लोकी के प्रत्येक एपिसोड में 199 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। जहां 6 एपिसोड की सीरीज लोकी सीजन का बजट 1194 करोड़ रूपये है वहीं वांडा विजन के पूरी सीरीज का खर्च 1791 करोड़ रूपये है।

द पेसिफिक

द पेसिफिक सीरीज में दुखद घटना द्वितीय विश्व युद्ध यानी वर्ल्ड वार 2 दिखाया गया है। सीरीज में जंग जैसे हालत दिखाने के लिए HBO ने सीरीज पर पानी की तरह पैसे बहाए हैं। इस सीरीज में करीब 10 एपिसोड हैं और पूरी सीरीज का खर्च 1500 करोड़ रूपये है, इस हिसाब से प्रत्येक एपिसोड का खर्च करीब 159 करोड़ रूपये का है। इस सीरीज के एक लैंडिंग सीन में करीब 40 करोड़ रूपये करीब खर्च किए थे। सीरीज में कुल 300 कलाकार थे, और कुल 300 कलाकार के लिए एक ही तरह से दिखने वाले हेलमेट, यूनिफॉर्म और नेट बनवाए गए। करीब 20 बड़े धमाके वाले सीन रिकॉर्ड किए गए और 1800 से ज्यादा हथियारों को प्रयोग में लिया गया।

गेम ऑफ़ द थ्रोन सीजन 8

यह सीरीज सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है और ज्यादातर लोगों ने इसे देखा है इसलिए यह युवाओं के दिल में बसती है। सीरीज के आठवें सीजन के हर एपिसोड पर मेकर्स ने करीब 119 करोड़ रूपये खर्च किए थे। इस सीजन के आखिरी एपिसोड में तो एक जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी जिसमें मेकर्स ने सबसे अधिक पैसा खर्च किया था। अगर इस सीजन के कुल बजट की बात करें तो करीब 714 करोड़ रुपये का खर्च पूरे सीजन को बनाने में लगा है।

द मंडलोरियन

इसके करीब दो सीजन आ चुके हैं। सीरीज में कलाकारों के मेटल शूट व हथियारों को तैयार करने, इसके अलावा एनीमेशन में सबसे ज्यादा बजट खर्च किया गया है इस कारण से इसके प्रत्येक एपिसोड का बजट 119 करोड़ रूपये हुआ और पूरे सीजन का बजट 952 करोड़ रूपये था।

द मॉर्निंग शो

एप्पल ने इस शो को करीब 2300 करोड़ रूपये खर्च करके बनाया है और अगर इसके प्रति एपिसोड के खर्च की बात करें तो इसके भी प्रत्येक एपिसोड में 110 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च किया गया है।

द क्राउन

द क्राउन लोगों में सबसे चर्चित सीरीज रहा है। इसके करीब 4 सीजन आ गए हैं जिसके प्रत्येक एपिसोड में करीब 103 करोड़ रूपये का खर्च लगा है। सीरीज को रॉयल थीम पर तैयार किया गया है। जिसमें आपको राजसी ठाठ-बाट वाले सेट्स, डिज़ाइनर कपड़े और खूबसूरत ज्वेलरी देखने को मिलती है। यह सीरीज राजसी जिंदगी दिखाने के लिए इतना प्रचलित हुई कि इंग्लैण्ड की रानी एलिजाबेथ का ध्यान भी इस सीरीज की तरफ गया था। इसके प्रत्येक एपिसोड का खर्च 103 करोड़ रूपये है वहीं सीजन का कुल बजट 1030 करोड़ रूपये है।

फ्रेंड्स

वर्ष 1994 से चली आ रही टीवी सीरीज फ्रेंड्स को दुनिया के लगभग प्रत्येक व्यक्ति ने देखा होगा। इस सीरीज के हर एपिसोड में करीब 80 करोड़ रूपये खर्च किए गए थे। आखिरी सीजन 2003 में आया जिसमें 17 एपिसोड थे और जिसका कुल बजट 1440 करोड़ रूपये था।