newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Khichdi 2: दोगुनी हंसी और पागलपन के साथ आ रहा है पारेख परिवार, खिचड़ी-2 का टीजर देखकर आ जाएगी पुराने दिनों की याद

Khichdi 2: कुल मिलाकर एक बार फिर पारेख परिवार आपको गुदगुदाने के लिए आ रहा है। फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट को ही बरकरार रखा है, जिसमें वंदना पाठक (जयश्री),सुप्रिया पाठक (हंसा),जमनादास मजेठिया (हिमांशु), अनंग देसाई (बाबूजी),राजीव मेहता (प्रफुल्ल) और कीर्ति कुल्हारी (परमिंदर) दिख रही हैं।

नई दिल्ली। फेमस टीवी सीरियल खिचड़ी सभी को याद होगा, जिसमें हंसा और प्रफुल्ल की जोड़ी फैंस को हर बार हंसाने में कामयाब रही है। अब खिचड़ी-2 बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट रिवील कर दी है और साथ ही छोटा सा टीजर भी रिलीज किया है। फैंस रिलीज डेट के सामने आने के बाद से ही काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे है। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।

khichadi1

2 दशकों से अधिक की विरासत को जारी रखते हुए खिचड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर खिचड़ी-2 के साथ दस्तक देने वाली है। फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है, जिसमें वही पुरानी स्टारकास्ट को देखने को मौका मिलेगा।फिल्म के मेकर्स ने टीज़र जारी किया है,जिसमें  फराह खान को भी देखा जा रहा है, जो फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देती दिख रही हैं। फिल्म के पहले पार्ट में भी फराह को कैमियो में देखा गया था। टीजर में एक मजेदार हंसा का चुटकुला भी है, जिसमें हंसा हमेशा की तरह सवाल करती है और हिमांशु जवाब देता है। हंसा पूछती है…ए हिमांशु एमआरआई मतलब..। हिमांशु कहता है- हंसाबेन, वहीं जो लोग बाहर रहते हैं, उन्हें एमआरआई कहते हैं।


कुल मिलाकर एक बार फिर पारेख परिवार आपको गुदगुदाने के लिए आ रहा है। फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट को ही बरकरार रखा है, जिसमें वंदना पाठक (जयश्री),सुप्रिया पाठक (हंसा),जमनादास मजेठिया (हिमांशु), अनंग देसाई (बाबूजी),राजीव मेहता (प्रफुल्ल) और कीर्ति कुल्हारी (परमिंदर) दिख रही हैं। फिल्म को हैटसॉफ प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म की कहानी को आतिश कपाड़िया ने लिखा है और निर्देशित भी किया है।