newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aye Watan Tere Liye: फिल्म कर्मा का गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा गदर, देख चुके है अब तक इतने लोग

Aye Watan Tere Liye: देशभक्ति का सेलिब्रेशन तब तक पूरा नहीं माना जाता है जब तक देशभक्ति से सराबोर गाने और फिल्मों को देखा और सुना नहीं जाए। ऐसा ही देश भक्ति से भरा गाना ऐ वतन तेरे लिए यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा हैं।

नई दिल्ली। 15 अगस्त के मौके पर पूरा देश देश भक्ति के रंग में रंगा दिखा। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले के प्राचीर से भाषण दिया। पूरे देश में आजादी का महोत्सव धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। साथ ही लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान को भी पूरी शिद्दत से पूरा किया। देशभक्ति का सेलिब्रेशन तब तक पूरा नहीं माना जाता है जब तक देशभक्ति से सराबोर गाने और फिल्मों को देखा और सुना नहीं जाए। ऐसा ही देश भक्ति से भरा गाना ऐ वतन तेरे लिए यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा हैं। गाने को 15 अगस्त के दिन अपलोड किया गया था जिसके बाद से ही गाना लगातार ट्रेंड कर रहा हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा गाना

अभी तक गाने पर 2,153,974 व्यूज आ चुके हैं और गाना नंबर 2 पर ट्रेंड कर रहा हैं। बता दें कि ये गाना 1986 में आई फिल्म कर्मा का है जिसमें अनिल कपूर, दिलीप कुमार, नूतन, अनुपम खेर, श्रीदेवी, पूनम ढिल्लो, नसीरुद्दीन शाह और जैकी श्रॉफ हैं। फिल्म 80 के दशक के सुपरहिट फिल्म थी। इस फिल्म को जितनी बार देखा जाए उतनी बार ही नई ही लगती हैं। गाने को मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है। कविता कृष्णमूर्ति ने इस गाने को अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब पर अपलोड किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।

यूजर्स कर रहे कमेंट

फैंस गाने को सुनकर काफी खुश हैं और कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- हमें भारतीय होने पर गर्व है…इस गाने को दिल से सलाम। दूसरे यूजर ने लिखा-दिल से सलाम है उन शहीदों को जो देश के लिए कुर्बान हो गये…जय हिन्द जय भारत। एक अन्य यूजर ने लिखा-क्या गीत लिखा है आनंद बक्शी साहब ने, सैल्यूट है सर आपको। ये गाना इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं।