newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sushant Singh Murder Case: ‘सुशांत ने आत्महत्या नहीं, बल्कि..’, अस्पताल के कर्मचारी के इस दावे के बाद आया दिवंगत एक्टर की बहन का बयान

Sushant Singh Murder Case: अपनी बात की पुष्टि करने के लिए अस्पताल के कर्मचारी ने कहा था कि अभिनेता के गले में जिस तरह के चोट के निशान मिले थे, उससे यह कहना मुश्किल है कि उसने फांसी लगाई थी। बता दें कि अस्पताल के कर्मचारी द्वारा किए गए इस दावे के बाद अब इस पूरे मामले में नया एंगल सामने आया है।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत मामले में कपूर अस्पताल के कर्मचारी द्वारा किए गए दावे के बाद अब दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने क्या कुछ कहा है। हम आपको आगे विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको बता देते हैं कि आखिर गत रविवार को कपूर अस्पताल के कर्मचारी राजकुमार शाह ने क्या कुछ कहा था? दरअसल, राजकुमार शाह ने यह दावा किया था कि वह दिवंगत अभिनेता के शव का पोस्टमार्टम करने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने खुद अपने हाथों से शव का भलीभांति परीक्षण किया था और उस परीक्षण के आधार पर वह एक बात तो दावे के साथ कह सकते हैं कि अभिनेता ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी।

अपनी बात की पुष्टि करने के लिए राजकुमार शाह ने कहा था कि अभिनेता के गले में जिस तरह के चोट के निशान मिले थे, उससे यह कहना मुश्किल है कि उन्होंने फांसी लगाई थी। बता दें कि इस दावे के बाद अब पूरे मामले में नया एंगल सामने आया है। ध्यान रहे कि अभी तक इस मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। मामले की जांच जारी है, तो ऐसे में मुमकिन है कि यह दावा इस पूरे मामले को नया एंगल दे सकता है। उधर, अस्पताल के कर्मचारी द्वारा किए गए इस दावे के बाद दिवंगत अभिनेता की बहन श्वोता सिंह का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने सबसे पहले ऐसा दावा करने वाले कर्मचारी को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने सीबीआई से आग्रह किया है कि अगर इस मामले में जरा सी भी सच्चाई है, तो इसकी गहन जांच की जाए, ताकि इसकी असल सच्चाई सभी के सामने आ सकें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इसके साथ ही दिवंगत अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा कि मुझे सीबीआई पर पूरा भरोसा है। सीबीआई मामले की निष्पक्ष जांच करेगी। इसके साथ ही श्वेता ने तुनीशा मौत मामले पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आखिर वैनिटी वैन में कौन आत्महत्या करता है। यकीनन अभिनेत्री की मौत हैरान करने वाली है। बता दें कि सिने एसोसिएशन ने महाराष्ट्र सरकार से इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी से गठन करने की भी मांग की है। बहरहाल, सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई की ओर से क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।