newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

2008 Mumbai Terror Attack: 2008 के मुंबई बम धमाकों में इस वजह से आया था फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के बेटे राहुल का नाम

2008 Mumbai Terror Attack: साल 2008 के बम धमाकों से पहले पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली भारत आया था। उसने मुंबई में धमाके करने के लिए काफी दिनों तक रेकी की थी। इसके बाद हेडली ने सारी जानकारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भेज दी थी। हेडली की इस रेकी की मदद से लश्कर ने बम धमाकों को अंजाम दिया था।

नई दिल्ली। वह 26 नवंबर 2008 की तारीख थी, जब मुंबई में कई जगह सिलसिलेवार ढंग से जोरदार बम धमाके हुए थे। इन बम धमाकों में 166 लोगों की जान गई थी और दर्जनों घायल हुए थे। धमाकों की जांच होने पर इसमें सनसनीखेज तरीके से फिल्म निर्देशक महेश भट्ट के बेटे राहुल का भी नाम आया था। जांच एजेंसियों ने राहुल से इस पूरे मामले में पूछताछ भी की थी। आखिर बम धमाकों में क्यों आया था महेश भट्ट के बेटे का नाम, ये आप इस खबर को पढ़कर जान सकेंगे। साल 2008 के बम धमाकों से पहले पाकिस्तानी मूल का अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली भारत आया था। उसने मुंबई में धमाके करने के लिए काफी दिनों तक रेकी की थी। इसके बाद हेडली ने सारी जानकारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को भेज दी थी। हेडली की इस रेकी की मदद से लश्कर ने बम धमाकों को अंजाम दिया था।

महेश भट्ट के बेटे राहुल का नाम इन धमाकों में इस वजह से आया था, क्योंकि डेविड कोलमैन हेडली से उसके रिश्ते सामने आए थे। हेडली ने भी अमेरिका की शिकागो के एक कोर्ट में साल 2011 में अपने बयान में बताया था कि वह राहुल भट्ट को जानता था। हेडली ने कोर्ट को बताया था कि 2007 में मुंबई की एक जिम में उसकी राहुल से मुलाकात हुई थी।

हेडली ने ये जानकारी भी दी थी कि धमाकों से पहले पाकिस्तान से उसने राहुल को आगाह किया था कि वह 26 नवंबर को मुंबई के दक्षिणी इलाकों में न जाए। बता दें कि दक्षिण मुंबई में ही बम धमाके किए गए थे। हेडली ने हालांकि कोर्ट को यह नहीं बताया था कि पाकिस्तान में रहते हुए राहुल से उसने किस तरह संपर्क किया। बहरहाल, राहुल से इस बारे में जांच एजेंसियों ने पूछताछ भी की थी। हालांकि, उसे कभी गिरफ्तार नहीं किया गया।

राहुल से हेडली के रिश्तों पर उस वक्त महेश भट्ट ने कहा था कि हेडली से राहुल की बात होती थी, लेकिन उसे मुंबई में होने वाले धमाकों के बारे में कुछ भी पता नहीं था। महेश ने कहा था कि राहुल तो हेडली को अमेरिका का बिजनेसमैन सोचता था और इस्लामाबाद के मैरियट होटल में हुए धमाके के बाद राहुल को लगा कि इसी वजह से हेडली उसे सावधान कर रहा है।