newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Based Web Series: OTT पर उत्तर प्रदेश का डंका, यूपी पर बेस्ड ये 5 बेहतरीन वेब सीरीज ने जीता दर्शकों का दिल

नई दिल्ली। कोरोना का कहर कभी कम होता है तो कभी बढ़ने लगता है। वायरस का सीधा असर लोगों पर तो पड़ा ही साथ ही सिनेमाघरों में भी ताले लग गए। सिनेमाघरों के बंद होने का सबसे ज्यादा फायदा ओटीटी को मिला। ओटीटी की वजह से न तो लोगों को बाहर जाने की झंझट है …

नई दिल्ली। कोरोना का कहर कभी कम होता है तो कभी बढ़ने लगता है। वायरस का सीधा असर लोगों पर तो पड़ा ही साथ ही सिनेमाघरों में भी ताले लग गए। सिनेमाघरों के बंद होने का सबसे ज्यादा फायदा ओटीटी को मिला। ओटीटी की वजह से न तो लोगों को बाहर जाने की झंझट है और न ही टिकट की परेशानी…जब मन किया, जहां मन किया फोन या फिर लेपटॉप से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कंटेंट की लुफ्त उठा लिया। ओटीटी ने भी लोगों के मनोरंजन का खासा ध्यान रखा है यही कारण है कि इन प्लेफॉर्म्स पर कॉमेडी, हॉरर, एक्शन के साथ ही हर तरह का कंटेंट देखने को मिल जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं OTT पर मौजूद उत्तर प्रदेश पर बेस्ड वो 5 वेब सीरीज जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला है। अगर आपने ये फिल्में नहीं देखीं हैं तो इस वीकेंड पर इन वेब सीरीज को आप देख सकते हैं।

ott 1

Mirzapur (मिर्जापुर)

अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर वेब सीरीज को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया। इस वेब सीरीज ने उत्तर प्रदेश के क्राइम को लेकर फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह यूपी के खास इलाके पूर्वांचल में अवैध व्यापार किया जा रहा है साथ ही उन इलाकों में बाहुबलियों के दबदबे को भी दर्शाया गया हैय़ इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा और अली फजल लीड रोल में नजर आए हैं। यहां बता दें कि मिर्जापुर का पहला और दूसरा सीजन पहले ही आ चुका है और अब फैंस को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

Rangbaaz (रंगबाज)

एंथोलॉजिकल जी5 वेब सीरीज ‘रंगबाज’ के दो सीजन हो चुके हैं। साकिब सलीम अभिनीत पहला सीजन गोरखपुर के एक गैंगस्टर प्रकाश शुक्ला पर आधारित था। वहीं, दूसरे सीजन में जिमी शेरगिल राजस्थान के एक गैंगस्टर आनंदपाल सिंह से इंस्पायर्ड एक किरदार निभाते दिखाई दिए था। मिर्जापुर की तरह ही, इस शो में अपराध को काफी भीषण अंदाज में दर्शाया गया है। इस वेब सीरीज में पॉलिटिक्स के उस चेहरे को दर्शाया गया है जिसमें नेता अपने फायदे के लिए क्रिमिनल्स तैयार करते हैं।

Raktanchal (रक्तांचल)

MX प्लेयर पर दिखाई जाने वाली वेब सीरीज रक्तांचल की कहानी भी उत्तर प्रदेश के इर्द-गिर्द ही गढ़ी गई है। इस सीरीज में पूर्वांचल की क्राइम पर आधारित कहानी को दर्शाया गया है साथ ही उत्तर प्रदेश में होने वाली रंगदारी और अवैध ठेकेदारों को दिखाया गया है। राजनीति अवैध धंधे और दो गैंगस्टरों पर आधारित इस कहानी (रक्तांचल) को भी मिर्जापुर जैसा माहौल दिया गया है।

Bhaukaal (भौकाल)

वेब सीरीज भौकाल एक पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा के रियल लाइफ पर बनी कहानी है। एमएक्स प्लेयर पर दिखाई जाने वाली इस वेब सीरीज में यूपी पुलिस बड़े-बड़े क्रिमिनल्स से लोहा लेते हुए दिखाई गई है। सीरीज की कहानी यूपी पुलिस के इर्द-गिर्द घूमती हुई है साथ ही भौकाल में ये भी दिखाया गया है कि किस तरह बाहुबली अपने फायदे के लिए लोगों को बरगलाते हैं। इस वेब सीरीज में मोहित रैना, अभिमन्यु सिंह, सनी हिंदुजा, रश्मि राजपूत, सिद्धांत कपूर, बिदिता बाग, प्रदीप नागर और गुल्की जोशी हैं।

Pataal lok (पाताल लोक)

अमेजन प्राइम वीडियो में दिखाई गई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ की कहानी का कनेक्शन दिल्ली से है लेकिन इसका सीधा मिलाव उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ दर्शाया गया है। पाताल लोक के आखिर में उत्तर प्रदेश के क्राइम की एंट्री दिखाई गई है। इस कहानी के कुछ सींस उत्तर प्रदेश के चित्रकूट पर बेस्ड हैं।