newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Upcoming Movies on OTT: बड़े बजट की ये फिल्में भी सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ओटीटी पर होंगी स्ट्रीम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Upcoming Movies on OTT: आज हम आपको ऐसी ही कुछ बड़े बजट की फिल्मों के बारे में बताएंगे जो सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी रिलीज की जाएंगी।

नई दिल्ली। बीते दो सालों से कोविड की वजह से बॉलीवुड को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई तो कुछ मेकर्स ने ओटीटी पर फिल्मों को रिलीज करने का फैसला लिया। हालांकि पहले ओटीटी पर सिर्फ वेब सीरीज ही रिलीज की जाती थी लेकिन अब ओटीटी पर फैंस का अच्छा रिस्पांस देखते हुए बड़े मेकर्स भी बड़े बजट की फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज का मन बना चुके हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बड़े बजट की फिल्मों के बारे में बताएंगे जो सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी पर भी रिलीज की जाएंगी। इस लिस्ट में मेगा बजट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और बच्चन पांडे भी शामिल है।

गंगूबाई काठियावाड़ी
प्लेटफॉर्म-नेटफ्लिक्स
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी भी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म को बड़े पर्दे पर 25 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। जिसके बाद आप फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे।

बच्चन पांडे
प्लेटफॉर्म-अमेजॉन प्राइम वीडियो
खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर दर्शकों के पेट में गुदगुदी करने के लिए बच्चन पांडे के साथ आने के लिए तैयार हैं। फिल्म पूरे देश में 18 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 18 मार्च  रिलीज के बाद फिल्म को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

आरआरआर
प्लेटफॉर्म- जी5 या नेटफ्लिक्स
साउथ की सुपरहिट फिल्म आरआरआर को भी रिलीज के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। हालांकि ये पूरी तरह तय नहीं है कि फिल्म ओटीटी के किस प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म जी5 पर तमिल, तेलुगू, मलयालम और म कन्नड़ भाषा में रिलीज की जा सकती है जबकि नेटफ्लिक्स पर हिंदी और इंग्लिश में रिलीज की जा सकती है।

बधाई दो
प्लेटफॉर्म- जी5
फिल्म बधाई दो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। अब फिल्म आपको ओटीटी पर देखने को मिल सकती है।