newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Pathaan: पठान रिलीज़ में बाकी हैं कुछ ही दिन और पठान बॉयकॉट शुरू, मुस्लिम पक्ष ने कही शाहरुख खान के लिए ये बड़ी बात

Boycott Pathaan: शाहरुख खान अब हिट फिल्म की तलाश में हैं लेकिन पठान बॉयकॉट अपने चरम पर है। काफी समय बाद एक बार फिर से बॉयकॉट पठान शुरू हो गया है। यहां इसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। पठान फिल्म का बॉयकॉट पिछले महीने जोरों से हुआ था। इतना ज्यादा बॉयकॉट हुआ कि सेंसर बोर्ड ने भी पठान फिल्म में बदलाव करने के लिए कह दिया। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण का करियर पठान फिल्म से कहीं न कहीं दांव पर लगा हुआ है। साल की शुरुआत में बॉलीवुड की बड़ी फिल्म रिलीज़ होने के लिए तैयार है और इस फिल्म की रिलीज़ से आपको ये अंदाज़ा हो जाएगा कि ये साल बॉलीवुड का कैसा होने वाला है। शाहरुख खान इस साल तीन फिल्म के साथ सिनेमाघर के पर्दों पर दिखेंगे। शाहरुख खान की 2018 में फिल्म आई जिसका नाम है ज़ीरो। जो बुरी तरह से पिट गई। ऐसे में शाहरुख खान अब हिट फिल्म की तलाश में हैं लेकिन पठान बॉयकॉट अपने चरम पर है। काफी समय बाद एक बार फिर से बॉयकॉट पठान शुरू हो गया है। यहां इसी बारे में बात करेंगे।

पठान फिल्म का बॉयकॉट पिछले कई महीनों से हो रहा है। बीच में ये बॉयकॉट होता है और फिर बंद हो जाता है। लेकिन आज एक बार फिर पठान बॉयकॉट शुरू हो गया है। दर्शकों ने फिर से पठान को लेकर ट्रेंड चलाना शुरू कर दिया है। हाल ही में सुनील शेट्टी ने बॉयकॉट ट्रेंड पर आपत्ति जताई थी और उनका मानना था ऐसा नहीं होना चाहिए। लेकिन अब जब पठान फिल्म की रिलीज़ की तारिख नज़दीक है तब एक बार फिर फिल्म का बॉयकॉट शुरू हो गया है।

पठान फिल्म से नाराज़ सिर्फ एक तबका ही नहीं है बल्कि मुस्लिम धर्म के पक्ष के लोग भी पठान फिल्म से नाराज़ हैं। उनका मानना है कि पठान बोलने से शाहरुख खान, पठान नहीं हो जाते हैं और कोई पठान ऐसे नहीं करता है। मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना है कि किसी के धर्म में इस तरह का नंगापन नहीं है फिर ये इस फिल्म में जिसका नाम पठान है उसमें ऐसा क्यों दिखा रहे हैं। ये तो पठान को बेइज्जत कर रहे हैं।

मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कहा कि शाहरुख खान किंग भी नहीं है। किंग वो है जो बॉर्डर पर खड़ा है शाहरुख खान किंग नहीं है। देश की रक्षा करने वाले किंग होते हैं, शाहरुख खान किंग नहीं हैं। इसके अलावा मुस्लिम पक्ष के लोगों ने शाहरुख खान को मुस्लमान मानने से भी इंकार कर दिया। उनका कहना है कि शाहरुख खान पक्का मुसलमान नहीं है।

इससे पहले हमने देखा था कल कैसे एक सिनेमाघर में जाकर पठान फिल्म के पोस्टर तोड़े गए थे और थिएटर में जमकर बवाल हुआ था। ऐसे में लगातार पठान फिल्म का विरोध हो रहा है। पहले ही इस फिल्म को लेकर धमकियां मिल चुकी हैं कि इस फिल्म को जो थिएटर लगाएगा उसे जला दिया जाएगा। ऐसे में जिस तरह मौसम बिगड़ रहा है ऐसा लगता है कि कहीं शाहरुख खान के करियर पर दाग न लग जाए। खैर ये दर्शकों पर है कि क्या होगा जो कि हमें 25 जनवरी के बाद पता चल जाएगा।