newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Movies On OTT: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट

New Movies On OTT: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों में अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर शेरशाह और द किसिंग बूथ शामिल हैं।

नई दिल्ली। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों में अजय देवगन स्टारर भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर शेरशाह और द किसिंग बूथ शामिल हैं। इनके अलावा भी इस हफ्ते आपके मनोरंजन के लिए काफी कुछ रिलीज होने वाला है। जिसकी पूरी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं।

देखें लिस्ट

फिल्म द किसिंग बूथ कल यानी 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। इस फिल्म में नोआह एल और ली की जोड़ी नजर आएगी। दर्शकों को इस फिल्म का काफी इंतजार है। इसे लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है।

शेरशाह

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म शेरशाह की भी काफी चर्चा हो रही है। ये फिल्म 12 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। फिल्ममेकर करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण किया है। बता दें कि ये फिल्म कारगिल वार में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित हैं।

ब्रुकलीन 99

ब्रुकलीन 99 सीरीज के फैंस के लिए अच्छी खबर है। इसका लास्ट और आठवां सीजन 12 अगस्त हो रिलीज होने जा रहा है। ब्रुकलीन 99 के फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि लास्ट सीजन का अंत कैसे होगा।

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (Bhuj The Pride Of India) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म 13 अगस्त को रिलीज की जाएगी। फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। जिसके मुताबकि ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। पहले ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते अब मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया है।

नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर

नाइन परफेक्ट स्ट्रेंज सीरीज 18 अगस्त को रिलीज होगी। ये अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। ये एक मिस्ट्री थ्रिलर सीरीज है। इसी नाम से इस पर एक उपन्यास भी लिखा गया था। इसी उपन्यास पर ये सीरीज आधारिक है।