newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Disha Salian Suicide Case: ‘जान से मारने की मिल रही थी धमकियां..’ 2 साल बाद सुशांत सिंह की EX मैनेजर दिशा की मौत पर मंगेतर रोहन ने तोड़ी चुप्पी

Disha Salian Suicide Case: 2 साल बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में रोहन ने बताया कि दिशा की मौत के बाद मेरे परिवार को बहुत कुछ झेलना पड़ा। इन सब बुरी यादों से निकलने के लिए हम अपने पापा के होम टाउन गांधीनगर में शिफ्ट हो गए।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग 2 साल हो चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार फैंस एक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। मामले में सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला भी सुर्खियों में रहा था। अब दो साल बाद दिशा के मंगेतर रोहन रॉय ने दिशा की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रोहन रॉय ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि आखिर दिशा के मौत वाले दिन क्या-क्या हुआ था। मामले में रोहन मे कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि दिशा की मौत के बात उन्हें जान से मारने तक की धमकियां मिली थी।

2 साल बाद रोहन ने तोड़ी चुप्पी

2 साल बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में रोहन ने बताया कि दिशा की मौत के बाद मेरे परिवार को बहुत कुछ झेलना पड़ा। इन सब बुरी यादों से निकलने के लिए हम अपने पापा के होम टाउन गांधीनगर में शिफ्ट हो गए। 2 साल बाद मैं मुंबई वापस आया हूं। रोहन ने आगे बताया कि दिशा किसी चीज से परेशान चल रही थीं और उसके मूड को बदलने के लिए हमने मलाड के फ्लैट पर जाने का प्लान किया। हमारे साथ हमारे कुछ दोस्त भी थे। 2-3 दिनों तक हमने वहां ड्रिंक किया और चील किया। इसी दौरान दिशा को अपने दोस्त का फोन आया और वो बाद करने के लिए कमरे में चली गई। जब वो काफी देर कर वापस नहीं आई तो हमने उसे ढूंढने की कोशिश की..। वो कमरे में भी नहीं थी लेकिन तभी हमने नोटिस किया कि खिड़की खुली हुई है।

पूरे परिवार हुआ बुरे तरीके से प्रभावित

रोहन ने आगे बताया कि हमने खिड़की से नीचे झांक कर देखा तो हमारे होश उड़ गए। दिशा ग्राउंड फ्लोर पर थी और उसकी मौत हो चुकी था। मामले में पुलिस ने बहुत पूछताछ की..यहां तक की मेरे कपड़े पर उतरवाकर चेक किया कि कहीं हमारे बीच किसी तरह का कोई झगड़ा तो नहीं हुआ…। इस मामले ने मेरे पूरे परिवार को बुरी तरीके से प्रभावित किया था। बता दें कि रोहन और दिशा की शादी होने वाली थी लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत से 4 दिन पहले ही उन्होंने आत्महत्या कर ली। मामले को सुशांत की मौत से कनेक्ट करने की कोशिश की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।