newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy B’Day Deepak Dobriyal: अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से फैंस को लोटपोट कर देने वाले दीपक डोबरियाल का 47वां जन्मदिन आज,तनु वेड्स मनु फिल्म के ”पप्पी” से मिली पहचान

Happy B’Day Deepak Dobriyal: आईए एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

नई दिल्ली। अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से फैंस को लोटपोट कर देने वाले दीपक डोबरियाल ने चंद फिल्मों में ही काम किया, लेकिन अपनी एक्टिंग से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया और लोगों के बीच एक अलग ही पहचान बनाई है। दीपक का जन्म 1 सितंबर 1975 को काबरा, पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। एक्टर आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे है। दीपक ने दिल्ली के कटवारिया सराय स्कूल से अपनी पढ़ाई कम्पलीट की। दीपक बॉसीवुड में किसी पहचान के मोहताज नहीं। उनकी कॉमेडी टाइमिंग का हर कोई दीवाना है। दीपक ने भले ही छोटे और साइड रोल किए हो लेकिन उनकी एक्टिंग दर्शकों के मन को छू गई है। दीपक ने 1994 में अरविन्द गौड़ से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। आईए एक्टर के जन्मदिन के खास मौके पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

बॉलीवुड में डेब्यू

दीपक डोबरियाल ने फिल्म मकबूल से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन एक्टर को इस फिल्म से वो शोहरत हासिल नहीं हुई जिसकी उनको चाह थी। हालांकि, दीपक ने हार नहीं मानी और मेहनत करते रहे। इसके बाद साल 2009 में दिल्ली-6,गुलाल फिर साल 2011 में तनु वेड्स मनु, दबंग-2 और तनु वेड्स मनु रिर्टन में अपनी एक्टिंग का परचम लहराया। तनु वेड्स मनु में इन्होंने पप्पी का रोल अदा किया जिसमें यह दर्शकों को खूब भाये और लोग इन्हें ”पप्पी” के नाम से जानने लगे।

नौकर का रोल मिलता था

दीपक एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे। वह अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आए तो ये बात उनके घर वालो को पसंद नहीं आई क्योंकि उनके परिवार वाले चाहते थे कि दीपक सरकारी नौकरी करे, लेकिन दीपक को एक्टिंग में ही रुची थी। एक्टर ने एक इंटव्यू के दौरान बताया कि वह लीड रोल के लिए ऑडिशन देते थे लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था उन्हें नौकर के रोल ऑफर होते थे। दीपक आगे कहते है कि इस इंडस्ट्री में लुक्स काफी मैटर करता है।