नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक रोशन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक की फैन की संख्या काफी ज्यादा हैं आम इंसान हो या बॉलीवुड एक्ट्रेसेस सभी को ऋतिक रोशन पर क्रश हैं। एक्टर आज भले अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन इनको देख के ऐसा लगता हैं जैसे इनकी रोज उम्र कम होती जा रही हैं। ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता राकेश रोशन भी बॉलीवुड के एक्टर और शानदार डायरेक्टर हैं। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
ऋतिक रोशन की पर्सनल लाइफ
ऋतिक रोशन ने मुंबई से पढ़ाई की हैं, उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त की हैं। इसके बाद इन्होंने मुम्बई के ही सिडेनहैम कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक किया हालांकि, इनके बचपन के समय इन्होंने काफी परेशानियों का सामना किया। दरअसल, एक्टर को बचपन में बोलने में काफी दिक्कत होती थी साथ ही इनके हाथ में दो अंगूठे थे जिसकी वजह से इन्हें काफी दिक्कत होती थी क्योंकि स्कूल के वक्त सब इन्हें चिढ़ाते थे। बचपन में स्पीच थेरेपिस्ट की वजह से इनकी स्टैमर की समस्या दूर हुई थी। साल 2000 में इन्होंने सुजैन खान से शादी की जिसके बाद साल 2014 में दोनों अलग हो गए थे। दोनों कपल के दो बच्चे भी हैं।
एक्टर का वर्कफ्रंट
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अभी विक्रम वेधा में सैफ अली खान के साथ दिखाई दिए थे। हालांकि, एक्टर अभी अपनी फिल्म फाइटर की शूटिंग भी शुरु करेंगे। इससे पहले क्रिश, वार, बैंग-बैंग जैसी शानदार फिल्मों में दिखाई दे चुके हैं। ऋतिक रोशन क उनके गुड लुक्स की वजह से ग्रीक का गॉड भी कहा जाता हैं