नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। राज्य सरकार ने रेस्तरां, होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। यह फैसला राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया, जिसमें मौजूदा कानून को और सख्त बनाने के लिए संशोधन पर सहमति जताई गई। मुख्यमंत्री सरमा ने गुवाहाटी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि असम में पहले से ही गोमांस के उपभोग को लेकर कानून मौजूद है, लेकिन इसमें कुछ कमियां थीं। उन्होंने कहा, “मौजूदा कानून कड़ा है, लेकिन रेस्तरां, होटलों और धार्मिक या सामाजिक समारोहों में गोमांस परोसने पर अभी तक कोई प्रतिबंध नहीं था। हमने इन सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।”
#WATCH | Delhi: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, “…In Assam, we have decided that beef will not be served in any restaurant or hotel and also it will not be served in any public function or public place, so from today we have completely decided to stop the consumption of beef… pic.twitter.com/B4URmVRBTW
— ANI (@ANI) December 4, 2024
मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए अन्य बड़े फैसले
सरमा ने यह भी स्पष्ट किया कि नए प्रावधानों के तहत उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जो इन नियमों का उल्लंघन करेंगे। कानून के तहत गोमांस उपभोग को नियंत्रित करने के लिए निगरानी तंत्र को भी मजबूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई हवाई अड्डे को शहर से जोड़ने वाली सड़क को चार लेन से छह लेन तक चौड़ा करने का भी निर्णय लिया गया है। यह परियोजना यात्रियों की सुविधा और बढ़ती यातायात की मांग को ध्यान में रखते हुए लागू की जाएगी।
इसके साथ ही, 7 दिसंबर को असम मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। इस दिन कुछ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, जिससे राज्य प्रशासनिक कार्यों में और तेजी आएगी।
#WATCH असम सरकार द्वारा रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस खाने पर प्रतिबंध लगाने पर दरांग-उदलगुरी, असम से भाजपा सांसद दिलीप सैकिया ने कहा, “…यह एक ऐतिहासिक फैसला है…इस फैसले को सांप्रदायिक नजरिए से नहीं बल्कि धार्मिक आस्था के प्रति सम्मान से देखा जाना चाहिए। निजी तौर पर… pic.twitter.com/y3NDrOSR70
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
असम में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की योजना
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक का उल्लेख करते हुए बताया कि उन्होंने राज्य के लिए एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी देने का प्रस्ताव रखा है।