newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले रोकने में रहे नाकाम, उल्टे भारत पर आरोप लगाने लगे मोहम्मद यूनुस

Bangladesh: सूत्रों के मुताबिक, यूनुस ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में तीन मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। इनमें पहला आरोप यह था कि भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में बांग्लादेश के खिलाफ ‘‘दुष्प्रचार’’ चलाया जा रहा है। दूसरा, अगरतला में बांग्लादेश मिशन पर हुए हमले का मामला और तीसरा, अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर बांग्लादेश को जिम्मेदार ठहराया जाना।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भारत पर ही इशारों-इशारों में आरोप लगाना शुरू कर दिया है। बुधवार को यूनुस ने राजनीतिक दलों से राष्ट्रीय एकता का आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘बड़े देशों की भागीदारी वाले अभियान’’ के जरिए बांग्लादेश को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर भारत का नाम नहीं लिया।


यूनुस ने साधा भारत पर निशाना

सूत्रों के मुताबिक, यूनुस ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में तीन मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। इनमें पहला आरोप यह था कि भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में बांग्लादेश के खिलाफ ‘‘दुष्प्रचार’’ चलाया जा रहा है। दूसरा, अगरतला में बांग्लादेश मिशन पर हुए हमले का मामला और तीसरा, अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर बांग्लादेश को जिम्मेदार ठहराया जाना।


यूनुस ने यह भी कहा कि शेख हसीना सरकार को हटाने के पीछे ‘‘खतरनाक’’ वजहों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। उनका कहना था कि जुलाई-अगस्त में हुए विद्रोह को नापसंद करने वाले लोग देश और विदेश में बांग्लादेश की छवि खराब कर रहे हैं।

‘‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’’ का दावा

यूनुस ने दावा किया कि ‘‘नए बांग्लादेश’’ के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान अब केवल घरेलू स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बड़े देशों की भूमिका भी शामिल हो गई है। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा, ‘‘हमें पूरी दुनिया को बताना होगा कि हम एक हैं। यह हमारे अस्तित्व का मुद्दा बन चुका है।’’

तनाव के बीच भारत-बांग्लादेश संबंध

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारत के विदेश सचिव के अगले सप्ताह ढाका दौरे की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर चर्चा हो सकती है।