newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Urfi On Chitra Wagh: बीजेपी नेता चित्रा पर हमलावर हुई उर्फी जावेद, पुराना किस्सा याद दिलाते हुए कहा- BJP में शामिल होने का इंतजार…

Urfi On Chitra Wagh: उर्फी ने ट्विटर पर चित्रा पर निशाना साधते हुए लिखा- बीजेपी में शामिल होने के बाद मैं आपको @ चित्रा वाघ को अपना दोस्त बनाने का इंतजार कर नहीं रही हूं। आपको संजय याद हैं चित्रा जी

नई दिल्ली। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद और बीजेपी नेता चित्रा वाघ के बीच की जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने एक ट्वीट के बाद उर्फी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की थी लेकिन उर्फी मामले पर कल से ही हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने चित्रा वाघ के पुराने किस्सों तक को उखाड़ डाला है। उन्होंने अपने नए ट्वीट में संजय राठौर का जिक्र किया है, जिसका कभी खुद चित्रा विरोध करती थी। तो चलिए जानते हैं कि बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए उर्फी जावेद ने क्या लिखा।

साधा बीजेपी नेता पर निशाना

उर्फी ने ट्विटर पर चित्रा पर निशाना साधते हुए लिखा- बीजेपी में शामिल होने के बाद मैं आपको @ चित्रा वाघ को अपना दोस्त बनाने का इंतजार कर नहीं कर पा रही हूं। आपको संजय याद हैं चित्रा जी, आपके बीजेपी ज्वाइन करने के बाद आपकी तो बड़ी दोस्ती हो गई थी, आप तो उनकी सारी गलतियां भूल गई थी जिसके लिए आपने एनसीपी में इतना हल्ला किया था। अब संजय कौन हैं?, बता दें कि शिवसेना नेता संजय राठौर साल 2019 में  उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार में वन मंत्री थे लेकिन साल 2021 में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। दरअसल संजय पर टिक-टॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत का आरोप लगा था। पूजा ने एक बिल्डिंग से कूदकर जान दे देती थी। जांच में पता चला था कि संजय का पूजा की मौत से संबंध है। ऐसे में बीजेपी ने मामले को जमकर भूना था और इस्तीफे की मांग की थी


उर्फी ने पूछी चित्रा से संपत्ति की डिटेल

इसे मुद्दे को चित्रा वाघ ने खूब उछाला था और नेता पर जमकर हल्ला बोला था। इतना ही नहीं चित्रा ने शिंदे सरकार में उन्हें पद दिए जाने का विरोध दिया। उर्फी ने अपने ट्वीट में इसी बात का जिक्र किया है। इसके अलावा उर्फी ने एक और ट्वीट किया,जिसमें उन्होंने दावा किया कि कोई भी उन्हें जेल नहीं भेज सकता है। उन्होंने लिखा- मैं भी जेल चली जाऊंगी अगर आप भी अपने और अपने परिवार की संपत्ति का खुलासा सबके सामने करती हैं। दुनिया को भी पता चलना चाहिए कि नेताओं की कमाई कितनी है और कहां-कहां से पैसा आता है। आपकी खुद की पार्टी में कितने सारे नेता ऐसे हैं जिन पर लड़की छेड़ने का आरोप लगा है।