newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

OTT: ‘शेरशाह’ और ‘भुज’ के साथ स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ये वेब सीरीज़ और फ़िल्में होंगी रिलीज, यहां देखें लिस्ट

OTT: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी, हॉरर, रोमांस के साथ देशभक्ति के भाव की भी गूंज सुनी जाएगी। इस हफ्ते कई ऐसी फिल्में रीलिज होने जा रही है, जिनका लोगों को बहुत ही बेसबरी से इंतेजार था। इसके साथ ही इन दिनों कुछ वेब सीरीज़ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं।

कोरोना वायरस के चलते लगी पाबंदी की वजह की सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज किए जाने पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद से लोगों की दिलचस्पी OTT प्लेटफॉर्म की ओर ज्यादा बढ़ गई। तो वहीं अब वेब सीरिज़ के साथ-साथ फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रीलिज की जा रही है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कॉमेडी, हॉरर, रोमांस के साथ देशभक्ति के भाव की भी गूंज सुनी जाएगी। इस हफ्ते कई ऐसी फिल्में रीलिज होने जा रही है, जिनका लोगों को बहुत ही बेसबरी से इंतेजार था। इसके साथ ही इन दिनों कुछ वेब सीरीज़ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं।

11 अगस्त

11 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम पर What If सीरीज़ रिलीज़ की जाएगी। यह मारवल स्टूडियो की पहली एनिमेटेड सीरीज़ कही जा रही है। बता दें कि इस सीरीज़ का निर्देशन ब्रायन एंड्रूज़ ने किया है। जिसके नये पोस्टर पर ज़ॉम्बी ट्विस्ट ने दर्शकों की दिलचस्पी पैदा कर दी है। तो वहीं नेटफ्लिक्स  पर द किसिंग बूथ 3 रिलीज़ होने जा रही है। यह रोमांटिक ड्रामा है, जिसे विंस मार्सेलो ने निर्देशित किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

12 अगस्त

12 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर सिद्धार्थ की शेरशाह मूवी रिलीज़ होने जा रही है। यह कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक फ़िल्म है। जिसमें विक्रम बत्रा को उनकी बहादुरी के लिए सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से नवाज़ा गया था।

13 अगस्त

13 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर अजय देवगन की फिल्म भुज- द प्राइड ऑफ़ इंडिया रिलीज़ होने जा रही है। अभिषेक दुधइया ने इस फिल्म को निर्देशित किया है, जो भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 में हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी युद्ध के दौरान हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। नेटफ्लिक्स पर फास्ट एंड फ्यूरियस- हॉब्स एंड शॉ स्ट्रीम की जा रही है। हालांकि साल 2019 में सिनेमाघरों में यह मूवी रिलीज़ हो चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

14 अगस्त

14 अगस्त को अमेज़न प्राइम वीडियो पर गॉडज़िला वर्सेज़ कॉन्ग रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म पैनडेमिक के दौरान रिलीज़ होने वाली सबसे सफल फ़िल्मों में शामिल है। हालांकि यह फ़िल्म इसी साल मार्च में सिनेमाघरों में भी रिलीज़ हो चुकी है।

 

इसके साथ ही वूट सिलेक्ट पर बिग बॉस ओटीटी शुरू हो चुका है, जो 24×7 स्ट्रीम किया जा रहा है। अलबत्ता, इविक्शन आदि के लिए रविवार को रात आठ बजे एपिसोड वूट सिलेक्ट पर प्रसारित होगा, जिसमें करण जौहर ख़ुद आकर पूरे हफ़्ते का हिसाब-किताब करेंगे।