newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood Corona: बॉलीवुड पर टूटा कोरोना का कहर, भूमि पेडनेकर के बाद विक्की कौशल हुए पॉजिटिव

Bollywood Corona: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार कोरोना (Corona) के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सितारें भी इस महामारी से बच नहीं पा रहे हैं। अब भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल (Vicky Kaushal Bhumi Pednekar Corona Positive) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में लगातार कोरोना (Corona) के केस बढ़ते जा रहे हैं। जिसेक लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां 30 अप्रैल तक वीकेंड लॉकडाउन लागू कर दिया है। ऐसे में बॉलीवुड सितारें भी इस महामारी से बच नहीं पा रहे हैं। एक के बाद एक सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में एजाज खान, गोविंदा और अक्षय कुमार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। अक्षय कुमार तो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। ऐसे में अब भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल (Vicky Kaushal Bhumi Pednekar Corona Positive) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

bhumi vicky kaushal corona positiv2

भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने बताया कि आज उन्हें हल्के लक्षण हैं, लेकिन वो ठीक महसूस कर रही हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वो डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का अनुरोध किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi ? (@bhumipednekar)

उधर, विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमति पाए गए हैं। ये जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही ये भी बताया कि वो सारे नियमों का पालन कर रहे हैं और घर में ही क्वॉरंटीन हो गए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

बता दें कि मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11,163 नए मामले सामने आये हैं। साथ ही मरने वालों की संख्या 25 है। राज्य में सिर्फ रविवार को ही कोरोना संक्रमण के 57,074 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जो एक दिन में किसी राज्य में सबसे ज्यादा संख्या है। इसी के साथ महाराष्ट्र दुनिया का दूसरा ऐसा स्थान है जहां बीते 24 घंटे में सर्वाधिक मरीज मिले हैं।