newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#sardarudham: ऑस्कर की रेस से बाहर हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’, सामने आई बड़ी वजह

#sardarudham: जूरी का कहना है कि फिल्म में अंग्रेजों के प्रति घृणा दिखाई गई है। शूजीत सरकार की इस फिल्म को रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा निर्मित किया गया है। जो काफी पसंद की गई है।

नई दिल्ली। हाल ही में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ (Sardar Udham Singh) रिलीज हुई, जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला। इस फिल्म को लेकर बड़ी बात ये सामने आई कि ये फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि इस फिल्म को अब ऑस्कर एंट्री के लिए बाहर कर दिया गया है। ये फैसला फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूरी ने लिया है। जूरी का कहना है कि फिल्म में अंग्रेजों के प्रति घृणा दिखाई गई है। शूजीत सरकार की इस फिल्म को रोनी लाहिरी और शील कुमार द्वारा निर्मित किया गया है। जो काफी पसंद की गई है।

ये फिल्म 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइन वीडियो पर रिलीज हुई। जिसमें शॉन स्कॉट, बनिता संधू, किस्र्टी एवर्टन और स्टीफन होगन मुख्य भुमिकाओं में है। इस फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया है।

ऑस्कर 2022 के लिए बॉलीवुड से दो फिल्मों को सिलेक्ट किया गया। जिसमें विद्या बालन की फिल्म शेरनी और विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह शामिल थी। लेकिन अब सरदार उधम सिंह को इस रेस से बाहर कर दिया गया है।

विद्या बालन की फिल्म शेरनी की बात करें तो इस फिल्म में लीड रोल में विद्या थी। ये फिल्म उन्ही के कंधों पर थी। जिसमें उन्होंने फॉरेस्ट ऑफिसर का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन अमित मसूरकर ने किया था। इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम सिंह की बात करें, तो इस फिल्म का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है। ये फिल्म क्रांतिकारी उधम सिंह की जिंदगी पर आधारित है। इस बायोपिक को लोगों ने काफी पसंद किया। उधम सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी। उन्होंने जलियावालां बाग नरसंहार के बाद जरनल डायर को मौत के घाट उतार दिया था।