newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood Controversy: विद्या बालन का नहीं रहा खुद पर कंट्रोल, करण जौहर के शो में बताया- ‘बेडरूम में खुश करने का तरीका’

Bollywood Controversy: विद्या जब करण के इस शो में पहुंची थी तो करण ने उनसे उनके फ़िल्मी करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से भी जुड़े कई मजेदार सवाल किये। इन सवालों का विद्या ने भी बिना किसी झिझक के अपने बिंदास अंदाज में जवाब दिया।

नई दिल्ली। विद्या बालन का नाम बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार है। विद्या ने अपने करियर में मुन्नाभाई एमबीबीएस से डर्टी पिक्चर तक एक से बढ़कर एक फ़िल्में की हैं और इन फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग की बदौलत विद्या ने सबका दिल जीता है। विद्या बालन एक ऐसी अदाकारा हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। तो चलिए आज हम आपको विद्या की बेबाकी के कई मशहूर किस्सों में से एक किस्सा सुनाते हैं।

कॉफी विद करण का ऐसे तो ये सांतवा सीजन चल रहा है लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं करण जौहर के इस लोकप्रिय शो के उस पुराने एपिसोड की जिसमे विद्या बालन बतौर गेस्ट पहुंची थीं। जी हां, विद्या जब करण के इस शो में पहुंची थी तो करण ने उनसे उनके फ़िल्मी करियर के साथ-साथ पर्सनल लाइफ से भी जुड़े कई मजेदार सवाल किये। इन सवालों का विद्या ने भी बिना किसी झिझक के अपने बिंदास अंदाज में जवाब दिया।

करण जौहर ने विद्या से जब पूछा कि उन्हें रात के समय बेडरूम में कैसी लाइटिंग पसंद हैं चकाचौंध भरी या धीमी? इस सवाल के जवाब में विद्या ने बिना किसी देरी तपाक से कह दिया उन्हें बेडरूम में मंद-मंद रौशनी काफी पसंद है। इसके अलावा करण ने विद्या से पूछा उन्हें बेडरूम में कैंडिल या म्यूजिक में से सबसे ज़्यादा क्या पसंद है? इस पर विद्या का जवाब था कि उन्हें दोनों ही बेहद पसंद है। बेडरूम के बेडशीट को लेकर पूछे गए सवाल पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उन्हें कॉटन की बेडशीट काफी पसंद है।

करण यहीं तक नहीं रुके उन्होंने विद्या से और भी कई निजी सवाल पूछे। करण ने अभिनेत्री से पूछा कि हमबिस्तर होने के बाद उन्हें क्या करना काफी अधिक पसंद है चॉकलेट खाना, ग्रीन टी पीना या फिर एक और राउंड के लिए तैयार होना? इस बेहद पर्सनल सवाल का विद्या ने बड़े ही मजेदार तरीके से जवाब दिया। विद्या ने कहा कि सबंध बनाने के बाद उन्हें पानी पीना बेहद पसंद है। क्योंकि प्यास बुझाते-बुझाते उन्हें खुद प्यास लगने लगे जाती है।