newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ott Release Date: इस हफ्तें Crash Course, Darlings, Kaduva व अन्य फिल्म और सीरीज कब और कहां देखने को मिलेगी

Ott Release Date: इस हफ्तें Crash Course, Darlings, Kaduva व अन्य फिल्म और सीरीज कब और कहां देखने को मिलेगी दर्शकों का ओटीटी क्रेज बढ़ गया है यहां हम आपको कुछ उन फिल्मों- सीरीज के नाम बताएंगे जो रिलीज़ होने वाली हैं।

नई दिल्ली। सिनेमाघरों में लगातार फिल्म रिलीज़ हो रही हैं और उनमें से कुछ ही फिल्म हैं जिन्हें दर्शक पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ दिन से लगातर ऐसी फिल्म रिलीज़ हुईं हैं जिन्हें दर्शकों ने देखना पसंद नहीं किया है। इसके अलावा ओटीटी पर दर्शक अपने हिसाब से फिल्म देखना पसंद करते हैं। आपको बता दें लगातार कई विषयों पर बनी फिल्म, ओटीटी (OTT) पर रिलीज़ होती रहती है। इसीलिए लोगों के पास मनोरंजन के अपने साधन उपलब्ध रहते हैं। इस कारण से दर्शक ज्यादातर फिल्मों को ओटीटी पर देखना ही पसंद करते हैं। दर्शकों का ओटीटी क्रेज बढ़ गया है यहां हम आपको कुछ उन फिल्मों- सीरीज के नाम बताएंगे जो रिलीज़ होने वाली हैं।

क्रैश कोर्स (Crash Course)

ड्रामा सीरीज़ ‘क्रैश कोर्स (Crash Course)’ छात्रों के जीवन पर आधारित सीरीज होगी, जिसमें नए चेहरे दिखाई देंगे। यह एक विचारोत्तेजक और मनोरंजक कहानी है। यह छात्रों के जीवन पर आधारित होगी। फिल्म में छात्रों को जिस प्रकार प्रतिस्पर्धी दुनिया में डाला जाता है उसे दिखाने का प्रयास किया है। किस तरह से आज की दुनिया में छात्रों के ऊपर दबाव होता है और उस बीच उनकी जिंदगी कहीं छूट जाती है। अमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर 5 अगस्त को रिलीज़ होगी।

इंडियन मैचमेंकिंग सीजन 2 (Indian Matchmaking Season 2)

दशकों के अनुभव, अंतर्दृष्टि और पारंपरिक तरीकों से आकर्षित, मुंबई की प्रमुख मैचमेकर सीमा टापरिया सिंगल लोगों को उनके आदर्श मैच खोजने में मदद करने का प्रयास करती है। एक बार फिर से सीमा जी जोड़ियों को मिलाने नेटफ्लिक्स पर आ रही है। जिसे 10 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा।

द ग्रेट वेडिंग ऑफ़ मुननेस (The Great Weddings Of Munnes)

यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो शादी करना चाहता है। लेकिन उसे कोई लड़की नहीं उसके पसंद की नहीं मिलती है। ऐसे में कहानी हंसी मजाक और मनोभाव से होते हुए गुजरती है। इसे आप वूट सेलेक्ट पर 4 अगस्त को देख सकते हैं।

कडुवा (Kaduva)

इसमें, भारत के कोट्टायम में रहने वाला एक रबर किसान और एक स्थानीय पुलिस अधिकारी के साथ विरोध देखने को मिलता है। जिसमें दोनों एक दूसरे के विपरीत हैं। यह एक मलयालम फिल्म है। जिसे 4 अगस्त को अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।

डार्लिंग्स (Darlings)

इस फिल्म में आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में मां और बेटी के थ्रिल को दिखाया गया है की कैसे की दिनों तक अत्याचार सहने के बाद दोनों ही अत्याचारों का विरोध करने का निर्णय लेती हैं।

विक्टिम (Victim)

यह तमिल एन्थोलॉज़ी सीरीज है। जिसमें क्राइम भी है और थ्रिल भी है। इसे 5 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज़ किया जाएगा।