newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Rakhi Sawant: ‘जब महज 50 रुपए के लिए राखी सावंत ने अनिल अंबानी के यहां…’, जानिए ड्रामा क्वीन के जन्मदिन पर उनके संघर्ष की कहानी

Happy Birthday Rakhi Sawant: कुछ ना कुछ ऐसा बयान दे देती है, जिससे सारा लाइमलाइट खुद राखी सावंत ले जाती है। राखी का असली नाम नीरू भेदा है। एक्ट्रेस का जन्म 25 नवंबर 1978 को मुम्बई में हुआ है। ड्रामा क्वीन आज अपना 44वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। आइए जानते है एक्ट्रेस के जन्मदिन पर इनसे जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में

नई दिल्ली। राखी सांवत बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम है जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने कॉन्ट्रोवर्शियल बयान को लेकर राखी आए दिन चर्चा में बनी रहती है। एक्ट्रेस आए दिन सुर्खियों के सरोवर में गोते लगाती रहती है। ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एक्ट्रेस आए दिन कैमरे में कैद होती रहती है और कुछ ना कुछ ऐसा बयान दे देती है, जिससे सारा लाइमलाइट खुद राखी सावंत ले जाती है। राखी का असली नाम नीरू भेदा है। एक्ट्रेस का जन्म 25 नवंबर 1978 को मुम्बई में हुआ है। ड्रामा क्वीन आज अपना 44वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। आइए जानते है एक्ट्रेस के जन्मदिन पर इनसे जुड़ी दिलचस्प बातों के बारे में-

10 साल की उम्र से ही किया काम

राखी को अक्सर मस्ती, मजाक और विवादित बयान देते ही देखा गया है। राखी ने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते पर ये मुकाम हासिल किया है जहां एक्ट्रेस को छोटे से लेकर बड़ा हर कोई जानता है। राखी सावंत की मां का नाम जया भेदा है, जो कि हॉस्पिटल में आया थी और पिता का नाम आनंद सावंत है जो कि पुलिस कॉन्सटेबल थे। कहते है राखी जब स्ट्रगल कर रही थी तब उनकी जिंदगी में फराह खान आईं थी जिन्होंने उनकी जिंदगी बदल दी थी। फराह ने राखी को कॉल किया था जिसके बाद राखी इस बात का विश्वास ही नहीं कर पा रही थी और बेहोश भी हो गई थी जिसके बाद उनकी मां ने उनको दाल का पानी दिया तब जाकर उन्हें होश आया और उन्होंने ऑडिशन की तैयारी की।

राखी का वर्कफ्रंट

राखी सांवत का बचपन बेहद ही तंगी में बीता था। शायद यही वजह रही की एक्ट्रेस ने 10 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। राखी ने 10 साल की उम्र में अनिल अंबानी और टीना अंबानी की शादी में खाना सर्व करने का काम किया। जिसके बाद उन्हें इसके लिए 50 रुपये मिले थे। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 1997 में आई फिल्म अग्निचक्र से इन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद तो एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और  ‘जोरू का गुलाम’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’ जैसी फिल्मों में भी दिखाई दी थी।