newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drugs Case: सुशांत के फ्लैटमेट Siddharth Pithani को मिली अंतरिम जमानत, जानें वजह

Drugs Case: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को एनडीपीएस अदालत ने गुरुवार को अंतरिम जमानत दे दी है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, एक्टर के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को एनडीपीएस अदालत ने गुरुवार को शादी के लिए अंतरिम जमानत दे दी है।

siddharth pithani

पिठानी की 26 जून को शादी है। इस समय वो न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं। आपको बता दें कि एनसीबी ने 28 मई को हैदराबाद से उसे ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी पिछले साल राजपूत की मौत और मादक पदार्थ के संबंध की जांच के सिलसिले में की गई थी। पिठानी पर राजपूत को मादक पदार्थ खरीदने और मदद करने का आरोप है और उसे एनडीपीएस अधिनियम की धारा-27 ए के तहत गिरफ्तार किया गया था।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही सिद्धार्थ पिठानी ने सगाई की थी। जिसकी फोटो उसने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की थी। शेयर करते हुए पिठानी ने लिखा था- ‘जस्ट इंगेज्ड, जीवन के एक नए अध्याय की शुरूआत’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Siddharth pithani (@pithanisiddharth)

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ सिद्धार्थ पिठानी उन्हीं के फ्लैट में रहते थे। सबसे बड़ी बात ये है कि सुशांत के शव को सबसे पहले देखने वालों में से सिद्धार्थ एक थे। ऐसे में उनसे इस केस मं बड़ी लीड मिल सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत का निधन, 14 जून 2020 को हो गया था। मुंबई स्थित फ्लैट में उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनकी मौत से पूरा देश हिला गया था। हालांकि उनके फैंस और परिवर का कहना था कि सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकते। उनका मर्डर किया गया है।